Independence Day 2021: दिल्ली के लाल किले के ऊपर उड़ता दिखा ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियों में मची हलचल, सुरक्षा पर उठे रहे सवाल

Independence Day 2021: दिल्ली के लाल किले के ऊपर उड़ता दिखा ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियों में मची हलचल, सुरक्षा पर उठे रहे सवाल
X
इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि सोमवार को एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान ड्रोन का इस्तेमाल किया गया और उस ड्रोन को लाल किले के ऊपर ले जाया गया। जो कि इसकी इजाजत भी नहीं ली गई थी। ये शूटिंग लाल किले के पीछे वाले रोड विजय घाट पर चल रही थी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों समेत पुलिस महकमे में ड्रोन को देखते ही होश उड़ गए।

Independence Day 2021 राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। इस बीच, लाल किले (Red Fort) के आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। लेकिन आज सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) में उस वक्त हड़कंम मच गया जब लाल किले के ऊपर एक ड्रोन (Drone) उड़ता दिखाई दिया। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए ड्रोन को कब्जे में ले लिया गया है।

इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि सोमवार को एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान ड्रोन का इस्तेमाल किया गया और उस ड्रोन को लाल किले के ऊपर ले जाया गया। जो कि इसकी इजाजत भी नहीं ली गई थी। ये शूटिंग लाल किले के पीछे वाले रोड विजय घाट पर चल रही थी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों समेत पुलिस महकमे में ड्रोन को देखते ही होश उड़ गए।

जैसे ही ड्रोन नीचे उतरा तो उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने वेब सीरिज के डायरेक्टर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल खड़े होने लगे है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद ड्रोन लाल किले के ऊपर कैसे उड़ाया गया।

इस मामले में जवाब तलब भी किया जा सकता है। आपको बता दें कि दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस तक सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दिल्ली में बगैर अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर बैन लगा हुआ है।

Tags

Next Story