Independence Day के मद्देनजर दिल्ली-NCR की कई सड़कें बंद, घर से निकलने सेे पहले पढ़ लें Traffic Advisory

Independence Day 2023 Traffic Advisory: भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। एक तरफ जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ यातायात संबंधित एडवाइजरी जारी की जा रही है। इसी कड़ी में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, आज यानी 12 अगस्त की रात से कई रूट डायवर्ट और बंद कर दिए जाएंगे। अगर आप इन इन एडवाइजरी का पालन करेंगे तो आपको कई तरह की परेशानियों से जूझना नहीं पड़ेगा। नीचे आपको दिल्ली एनसीआर के लिए Traffic Advisory से अवगत कराते हैं।
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, एनसीआर के शहरों से दिल्ली आने वाले भारी, मध्य और वाणिज्यिक वाहन जैसे की ट्रक, कैंटर इत्यादि को 12 अगस्त को रात 10 बजे से प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा 14 अगस्त को रात 10 बजे से 15 अगस्त तक किसी भी वाहन को राजधानी में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली के अलावा नोएडा में भी कई रास्ते बंद किए गए हैं, साथ ही कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। नोएडा पुलिस ने भी ट्वीट कर लोगों को वैकल्पिक रास्तों से सफर करने की अपील की है।
13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए ये सड़कें रहेंगी बंद
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। इसके मद्देनजर कई सड़कों पर यातायात का संचालन बंद रहेगा। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल के दिन सुबह 4 बजे से 11 बजे तक कुल आठ सड़कें आम जनता के लिए बंद रहेंगी। इनमें नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, शामिल हैं। इसके अलावा, निशाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक का रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।
नोएडा पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी
नोएडा के चिल्ला बॉर्डर से राष्ट्रीय राजधानी के रास्ते दिल्ली या अन्य राज्यों की ओर जाने वाले वाहन चक्कर के कारण होने वाली परेशानियों से बचने के लिए चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेने के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे ले सकते हैं।
दिल्ली-नोएडा-दिल्ली (डीएनडी) फ्लाईओवर का उपयोग करते समय, वाहन टोल बूथ पर यू-टर्न ले सकते हैं और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जा सकते हैं।
कालिंदी कुंज-यमुना सीमा से राष्ट्रीय राजधानी के रास्ते दिल्ली या अन्य राज्यों की ओर जाने वाले वाहनों के लिए यमुना नदी से पहले एक अंडरपास से डायवर्जन होगा। वे जहां जा रहे हैं वहां पहुंचने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, फिर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे ले सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS