IMS Noida: सलाम नमस्ते में आजादी की अमृत महोत्सव कार्यक्रम, पंच प्राण की दिलाई गई शपथ

IMS Noida: आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सोमवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंच प्राण की शपथ दिलायी गयी। वहीं कार्यक्रम के दौरान मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा उत्सव मनाया गया।
संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी ने छात्रों को अमृत काल के पंचप्राण की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि हम सभी प्रण लेते हैं कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करने, देश की एकता के लिए सदैव प्रयासरत रहने, राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करने और देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहेंगे।
9 से 28 अगस्त तक अलग-अलग कार्यक्रम
वहीं सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड वर्षा छबारिया ने बताया कि सलाम नमस्ते को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन के द्वारा संयुक्त रूप से हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश प्रोजेक्ट दिया गया है। जिसके तहत सलाम नमस्ते 9 से 28 अगस्त तक अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। आज के कार्यक्रम में रेडियो के माध्यम से पंच प्राण शपथ दिलायी गयी। वहीं सलाम नमस्ते आजादी की अमृत महोत्सव के अंतर्गत रेडियो के माध्यम से हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का प्रसारण 28 अगस्त तक जारी रखेगा।
ये भी पढ़ें...IMS Noida: सलाम नमस्ते में योग से निरोग कार्यक्रम, 15 जून से 21 जून तक आयोजन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS