मुंडका से निर्दलीय पार्षद गजेंद्र दराल की भाजपा में वापसी, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में शामिल हुए

नई दिल्ली। भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता की उपस्थिति में वार्ड नंबर 35 मुंडका से निर्दलीय निगम पार्षद गजेन्द्र दराल ने सोमवार को फिर से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पूर्व विधायक मनोज शौकीन, प्रदेश प्रवक्ता अजय सहरावत एवं मंडल अध्यक्ष शशिकांत पांडेय उपस्थित थे। वीरेन्द्र सचदेवा ने गजेन्द्र दराल को पार्टी में शामिल करते हुए कहा कि मुंडका से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले गजेन्द्र दराल एक सरल व्यक्तित्व के धनी हैं और इनके भाजपा में शामिल होने से पार्टी को संगठनात्मक रुप से मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें हर कार्यकर्ता की एक अलग जिम्मेदारी है और हमें इस बात का विश्वास है कि गजेन्द्र दराल को दी जाने वाली जिम्मेदारी को वह मजबूती से निभाएंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में है गजेंद्र की अच्छी पकड़
इस मौके पर विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि गजेन्द्र दराल एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी पकड़ है और उनके आने से जरुर पार्टी को मजबूती प्रदान होगी। दराल को निर्दलीय जीत पर शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि अपनी सेवा भाव कार्यों से क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाने वाले दराल युवा नेता हैं और उनके पार्टी में सम्मलित होने के फैसले का भाजपा स्वागत करती है।
बिना किसी शर्त के भाजपा में हुआ हूं शामिल: गजेंद्र
गजेन्द्र दराल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सेवा कार्य की भावना और भाजपा की विचारधारा के कारण आज मैं भाजपा पार्टी में शामिल हो रहा हूं। आज मैं भाजपा में बिना किसी शर्त के साथ शामिल हुआ हूं। दिल्ली प्रदेश के मजबूत संगठन ने जो भरोसा मेरे ऊपर जताया है उसका मैं हमेशा निर्वहन करता रहूंगा।
नामांकन के दिन काट दिया था टिकट
बता दें कि मुंडका वार्ड नंबर 35 से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में गजेंद्र दलाल दिल्ली नगर निगम चुनाव जीत पार्षद बने हैं। भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी करने के दौरान टिकट दिया लेकिन नामांकन दाखिल करने के दिन उनका टिकट काटकर दूसरे उम्मीदवार को दे दिया गया। इसके विरोध में गजेंद्र निर्दलीय चुनाव लड़े और पंचायत की बैठक के बाद पंचायती उम्मीदवार के रूप में जीत गए। बता दें कि पांच साल पहले इसी वार्ड से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे। यह वार्ड मुंडका विधानसभा क्षेत्र में आता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS