देश का पहला ई-हाईवे दिल्ली से जयपुर के बीच बनाने की तैयारी, गाड़ी चार्ज होने से लेकर दो घंटे में पूरी होगी यात्रा, गडकरी बोले...

देश में मोदी सरकार (Modi Government) के अंतर्गत हाईवे बनाने का काम लगातार जारी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) के अंडर शहर-शहर रोड और हाईवे (E-Highway) बनाने का काम जोर शोर से किया जा रहा है। इस बीच, देश के लिए अच्छी खबर सामने आई है कि पहला ई-हाईवे दिल्ली से जयपुर (Delhi To Jaipur) के बीच बनाया जाएगा। इस राजमार्ग पर पैसे बचाने और प्रदूषण की जांच करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन (E-Vehicles) चलेंगे। वहीं दिल्ली से जयपुर के बीच की दूरी दो घंटे में पूरी हो जाएगी। जबकि इस राजमार्ग पर गाड़ी चलते-चलते चार्ज हो जाएगी। इस संबंध केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि दिल्ली-जयपुर को ई-हाईवे बनाने की भी योजना है। यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और बातचीत चल रही है।
इस एक्सप्रेस-वे के तहत 16,600 करोड़ रुपये की आएगी लागत
राजस्थान में इस एक्सप्रेस-वे के तहत 374 किलोमीटर सड़क का निर्माण के लिए 16,600 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जिसके लिए काम को शुरू कर दिया गया है। यह अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा जिलों में विकास को मजबूत करेगा। साथ ही यह विकासशील किसानों, आदिवासियों और युवाओं द्वारा सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन भी लाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रणथंभौर और मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से निकलने वाले एक्सप्रेस-वे के हिस्से को एलिवेटेड कॉरिडोर की तरह बनाया जाएगा, ताकि अभयारण्य में रहने वाले जानवरों को किसी तरह की परेशानी ना हो।
गडकरी ने इन एक्सप्रेसवे की दी जानकारी
गडकरी ने आगे कहा कि दिल्ली से अमृतसर की दूरी चार घंटे में, दिल्ली से कटरा की दूरी छह घंटे में, दिल्ली से मुंबई की दूरी 12 घंटे में तय हो। इसे पर भी हमारा काम जारी है। मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा, जो कई सुविधाओं से लैस होगा। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक चार्जिंग की सुविधा होगी। राजस्थान के हैंडलूम और भोजन को प्रदर्शित करने की भी हमारी योजना है।देश का पहला ई-हाईवे दिल्ली से जयपुर के बीच बनाने की तैयारी, गाड़ी चार्ज होने से लेकर दो घंटे में पूरी होगी यात्रा, गडकरी बोले...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS