युद्ध के दौरान मारे गए भारतीय छात्रों को लेकर NSUI ने केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन, PM मोदी से की ये मांग

यूक्रेन (Ukraine) में रूसी सेना (Russian Army) के हमले में मारे गए एक भारतीय छात्र (Indian Students) की मौत ने सोशल मीडिया (Social Media) पर पूरे देश में कोहराम मचा दिया है। कांग्रेस (Congress) की छात्र इकाई एनएसयूआई (NSUI) ने बुधवार को मोदी सरकार के खिलाफ शास्त्री भवन (Shastri Bhavan) के बाहर धरना दिया।
हालांकि, विरोध को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के छात्रों को हिरासत में ले लिया और उन्हें मंदिर मार्ग थाने ले गई। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव नीतीश गॉड (Nitish God) ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नवीन की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार है, जब ये छात्र विभिन्न माध्यमों से सरकार तक पहुंच रहे थे और मदद की गुहार लगा रहे थे तो मुखिया सरकार और मंत्री प्रचार में व्यस्त थे।
दिल्ली एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल सहरावत (Kunal Sehrawat) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से सार्वजनिक रूप से देश से माफी मांगने को कहा है। सहरावत ने कहा कि यूक्रेन के छात्रों के ऐसे कई वीडियो देखे जा सकते हैं, जिसमें ये छात्र यह कहकर मदद मांग रहे हैं कि यूक्रेन और आसपास के देशों में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) से संपर्क नहीं किया जा रहा है।
सरकार ने सोचा कि उसने एडवाइजरी जारी कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली है, लेकिन चुनाव प्रचार में व्यस्त प्रधानमंत्री को सब कुछ छोड़ देना चाहिए था और पहली प्राथमिकता यूक्रेन (Priority Ukraine) से हर भारतीय नागरिक को वापस लाने की होनी चाहिए थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS