रेलवे ने दिल्ली और पंजाब समेत कई राज्यों को दी सौगात, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

रेलवे ने दिल्ली और पंजाब समेत कई राज्यों को दी सौगात, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
X
दिल्ली (Delhi) और अमृतसर (Amritsar) के बीच एक बार फिर से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई। साथ ही रेलवे ने दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों को ट्रेनों की सौगात दी है। रेलवे (Indian Railway) ने बताया कि इस रूट पर रेल परिचालन बंद होने से दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त थीं।

कृषि कानूनों (Farm laws) के विरोध में पंजाब के रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर किसान 24 सितंबर से कई स्थानों पर धरना दे रहे थे। जो कि बीते दिन उन्होंने विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) को समाप्त कर दिया। जिसके बाद दिल्ली (Delhi) और अमृतसर (Amritsar) के बीच एक बार फिर से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई। साथ ही रेलवे ने दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों को ट्रेनों की सौगात दी है। रेलवे (Indian Railway) ने बताया कि इस रूट पर रेल परिचालन बंद होने से दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त थीं।

इसके साथ ही नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस, कोरबा-अमृतसर सहित कई ट्रेनें अंबाला, चंडीगढ़ या जालंधर तक चल रही थीं। वहीं, एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा था। इन ट्रेनों को ब्यास-तरनतारण के रास्ते चलाया जा रहा था जिससे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में ज्यादा समय लग रहा था। अब किसानों ने धरना समाप्त कर दिया है। इसके बाद रेलवे ने दिल्ली से अमृतसर के बीच सभी ट्रेनों को अपने निर्धारित मार्ग से चलाने का फैसला किया है।

कृषि कानूनों के विरोध में किसान 24 सितंबर से पंजाब के कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक जाम करके बैठे हुए थे। इस वजह से दो माह तक पंजाब में रेल परिचालन बंद था। जंदियाला गुरु को छोड़कर अन्य स्थानों पर किसानों ने 24 नवंबर को धरना खत्म कर दिया था। उसके बाद पंजाब में ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई थी, लेकिन अमृतसर- जंडियाला-ब्यास-दिल्ली रूट बंद था। आपको बता दें कि पंजाब के जंडियाला गुरु के पास किसानों का धरना समाप्त होने के बाद दिल्ली से अमृतसर के बीच ब्यास के रास्ते ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है। इससे दिल्ली व इसके आसपास के यात्रियों ने राहत की सांस ली है। उन्हें अब सफर करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

Tags

Next Story