दिल्ली-देहरादून इंडिगो Flight के इंजन में खराबी, Delhi Airport पर कराई इमरजेंसी लेंडिंग

Indigo Flight Emergency Landing: इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight) की दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली से देहरादून के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E2134 के उड़ान भरते ही इंजन में अचानक खराबी (Indigo Flight Engine Failure) आ गई, जिसके बाद पायलट ने तुरंत इसकी सूचना एटीसी को दी और वापस दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग की।
#UPDATE | IndiGo flight (Delhi to Dehradun) returned to its origin due to a technical issue. The pilot informed the ATC as per procedure and requested a priority landing. The aircraft landed safely in Delhi and will be back in operation after necessary maintenance: IndiGo
— ANI (@ANI) June 21, 2023
यह भी पढ़ें:- Indigo-Airbus Deal: इंडिगो ने Air India का तोड़ा रिकॉर्ड, 500 एयरबस A320 Family Aircraft का दिया ऑर्डर
इसकी अधिक जानकारी देते हुए इंडिगो ने एक बयान भी जारी किया है। इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली से देहरादून जा रहे विमान में अचानक तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। बयान में आगे कहा कि पायलट ने प्रक्रिया के अनुसार, एटीसी को सूचित किया और प्रायोरिटी लैंडिंग का अनुरोध किया था। इसके बाद विमान दिल्ली में सुरक्षित रूप से उतारा गया।
वहीं, इस महीने ही इंडिगो की एक फ्लाइट की उड़ान भरने के कुछ देर बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। ये घटना बीती 10 जून को हुई थी। उस दौरान दिल्ली से चेन्नई के लिए जाने वाले इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में खराबी आ गई थी। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी।
इस घटना को लेकर डीजीसीए जांच कर रहा है। इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा था कि दिल्ली से चेन्नई जाने वाली फ्लाइट 6E 2789 एक तकनीकी समस्या आ गई थी। इसके बाद फिर फ्लाइट दिल्ली लौट आई थी और उसकी सुरक्षित लैंडिंग कराई गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS