दिल्ली में फिर हुई संक्रमण दर में वृद्धि, 600 से अधिक नए मामले आये सामने

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है। बीते पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों (Corona Patients) के 622 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दो लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राजधानी में संक्रमण दर (Infection Rate) बढ़कर 3.17 प्रतिशत हो गई है।
हालांकि, पिछले 24 घंटे के भीतर 537 मरीज ठीक भी हुए हैं। बीते दिन शहर भर में 19 हजार 619 कोरोना टेस्ट किए गए थे। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में बताया गया है कि दिल्ली में इस समय 1774 सक्रिय कोरोना मरीज हैं और कंटेनमेंट जोन की संख्या 236 बनी हुई है। 1872 सक्रिय मरीजों में से 1072 मरीज होम आइसोलेशन (Home Isolation) में हैं, जबकि 80 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
Delhi reports 622 new #COVID19 cases, 537 recoveries and 2 deaths in the last 24 hours. pic.twitter.com/vXJ38ZBajS
— ANI (@ANI) June 9, 2022
दिल्ली में अब तक कोरोना के 19 लाख 10 हजार 613 मामले सामने आ चुके हैं। वही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमण दर 2 प्रतिशत के पार पहुंच गई हैं।
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 7,240 मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल महामारी के मामलों की संख्या 4 करोड़ 31 लाख 97 हजार 22 हो गई, जबकि आठ मरीजों की मौत से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 723 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक इलाजरत मरीजों की संख्या 32 हजार 498 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.08 फीसदी है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर 98.71 प्रतिशत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS