11 लग्जरी कारों के साथ चार अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज

ग्रेटर नोएडा से यूपी पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह फंडाफोड़ करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 11 लग्जरी कारें बरामद की है। जो उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली आदि राज्यों से चोरी गई थी। इस गिरोह का कथित सरगना फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से एक कंपनी में छिपा कर रखी गई 11 लग्जरी कारें बरामद की गई हैं। बरामद सबी कारें लखनऊ, दिल्ली, गाजियाबाद सहित विभिन्न जगहों से चोरी की गई है।
आज चेकिंग के दौरान नई गाड़ियों को चुराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 11 गाड़ियां बरामद हुई हैं। गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी। ये अंतर्राज्यीय गिरोह था: राजेश सिंह, डीएसपी, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/jhWmPO0sGT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2021
युवक ने पंखे से फांसी लगाकर की आत्महत्या
नोएडा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के चौड़ा गांव में रहने वाले 24 वर्षीय युवक ने रविवार रात को घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि रविवार रात को थाना सेक्टर-24 पुलिस को सूचना मिली कि चौड़ा गांव में रहने वाले रिंकू (24 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह मूल रूप से थाना छतारी जिला बुलंदशहर का रहने वाला था। मृतक अपने ताऊ के लड़के व दोस्त के साथ किराए के मकान में चौड़ा गांव में रहता था। वह सेक्टर-6 स्थित एक कंपनी में काम करता था।
फरार आरोपी गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर जिले के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने कथित गो-वध के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 26 फरवरी को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में एक इनोवा कार पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त हालात में मिली थी। पुलिस ने जब मौके पर पहुंच कर जांच की तो पता चला कि कार में कथित गो मांस भरा था। इस मामले में कार के मालिक सहित चार लोगों के खिलाफ गो-वध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी के तीन साथी फरार हैं एवं पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पकड़ा गया आरोपी पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है।
किशोरी को अगवा करने का आरोपी गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर जिले की एक्सप्रेस वे थाना पुलिस ने एक किशोरी को कथित तौर पर अगवा करने के आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से किशोरी को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने रविवार को एक सूचना के आधार पर प्रशांत कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी सेक्टर-134 स्थित एक सोसाइटी में रहता है। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी ने कुछ समय पूर्व थाना एक्सप्रेस- वे क्षेत्र से एक किशोरी को कथित रूप से बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया था।
धार्मिक स्थल के पुनर्निर्माण को लेकर इलाके में तनाव, जांच शुरू
बीरमपुर गांव में धार्मिक स्थल के पुनर्निर्माण को लेकर दो गुट के बीच विवाद पैदा हो गया। आरोप है कि एक गुट के कुछ लोगों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। विवाद के चलते गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने 48 ग्रामीणों को मुचलका पाबंद किया है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS