Yoga Day 2021: दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम, LG अनिल बैजल और CM अरविंद केजरीवाल ने लोगों से की ये अपील

Yoga Day 2021: दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम, LG अनिल बैजल और CM अरविंद केजरीवाल ने लोगों से की ये अपील
X
Yoga Day 2021: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आइए संकल्प लें, योग और साधना को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का। महामारी के इस मुश्किल वक्त में अपना ध्यान रखें, स्वस्थ रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए प्रस्ताव को 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के स्वीकार करने के बाद से विश्वभर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।

International Yoga Day 2021दिल्ली में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी में आज कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजित किया गया है। इस बीच दिल्ली के कई बड़े नेताओं ने भी कोविड गाइडलाइंस (Covid Guidelines) का पालन करते हुए योगा दिवस को मनाया है। वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने सोमवार को लोगों से योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बैजल ने कहा कि कोविड-19 के दौरान योग का महत्व और बढ़ गया है और यह रोग प्रतिरोधक क्षमता तथा मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकता है। बैजल ने ट्वीट किया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई। कोविड-19 के इस काल में योग का महत्त्व और भी अधिक है। इसके नियमित अभ्यास से हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर कर सकते हैं।

आइये हम सब योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनायें। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आइए संकल्प लें, योग और साधना को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का। महामारी के इस मुश्किल वक्त में अपना ध्यान रखें, स्वस्थ रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए प्रस्ताव को 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के स्वीकार करने के बाद से विश्वभर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।

Tags

Next Story