IMS नोएडा में योग प्रशिक्षण का आयोजन, छात्रों और फैकल्टी ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (IMS) नोएडा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन हुआ। बुधवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर प्रशिक्षक अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान महिला प्रकोष्ट की अध्यक्ष प्रमिला सिंह एवं योग गुरु रेणुबाला सिंह एवं ने शिक्षक एवं छात्रों को योग, ध्यान, व्यायाम एवं प्राणायाम कराएं। वहीं योग शिविर के दौरान संस्थान के स्टाफ, फैकल्टी एवं छात्रों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
योग से आध्यात्मिक सशक्तिकरण का आरंभ
योग दिवस पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए स्टाफ एवं फैकल्टी को बधाई देते हुए संस्थान की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी ने कहा कि जीवन को खुशहाल बनाने के लिए स्वस्थ शरीर के साथ-साथ स्वस्थ मस्तिष्क का होना जरूरी है। योग एक ऐसा माध्यम है जिनसे इन दोनो ही जरूरतों की पूरा किया जा सकता है। संस्थान द्वारा आयोजित योग शिविर का शुरुआत योग गुरु प्रमिला सिंह ऊं की ध्वनि एवं गायत्री मंत्र से कराया। उन्होंने कहा कि इंसान को जीवन जीने के लिए शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की जरूरत है। हम योग के माध्यम से अपनी चिंताओं से दूर होकर आध्यात्मिक सशक्तिकरण का आरंभ करते हैं। आध्यात्मिक जागृति हमें व्यर्थ और नकारात्मक भावों से दूर कर सकारात्मक विचारों की शक्ति देता है।
इस्कॉन वृंदावन के द्वारा हरे कृष्ण मंत्र जाप के साथ संपन्न
वहीं योग गुरु रेणुबाला सिंह ने प्राणायाम एवं हल्के व्यायाम के साथ योग शिविर को समाप्त करते हुए कहा कि प्रत्येक आसन और मुद्रा को करने की कुछ आवश्यक नियम हैं। आप चाहे तो वर्तमान हालात को देखते हुए अपने घर के बालकनी में आवश्यक नियम का पालन करते हुए योग कर सकते हैं। योग हमारी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ हमें स्फूर्ति प्रदान करता है। वहीं संस्थान द्वारा आज के कार्यक्रम का समापन इस्कॉन वृंदावन के द्वारा हरे कृष्ण मंत्र जाप के साथ संपन्न हुआ।
ये भी पढ़ेंं...IMS ने जीरो वेस्ट कैम्पस की पहल, इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन ने की एमओयू साइन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS