अंतर्राज्यीय ड्रग सिंडीकेट का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, 11 लाख का गांजा बरामद

नई दिल्ली: दक्षिणी पूर्वी जिले की एंटी नारकोटिक्स स्कवायड ने अंतर्राज्यीय ड्रग सिंडीकेट का पर्दाफाश करते हुये तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से उच्च गुणवत्ता का साढ़े 22 किलो गांजा जब्त किया गया है। इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 11 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम वीरसिंह, राजेंद्र उर्फ राजेश और राजकुमार उर्फ बाबा है।
डीसीपी ईशा पांडेय के अनुसार एसीपी मनोज सिन्हा के नेतृत्व वाले ऑपरेशन सेल की एंटी नारकोटिक्स स्कवायड को आठ दिसंबर को इनपुट मिला था कि एक शख्स नशीले पदार्थों के साथ कालिंदी कुंज एरिया में आने वाला है। इसके तुरंत बाद गैस प्लांट, आगरा नहर रोड, मदनपुर खादर के पास पुलिस ने ट्रेप लगाया। इसी दौरान एक शख्स कंधों पर दो बैग टांगे आता दिखा। मुखबिर के इशारे पर उसे रोककर तलाशी ली गई तो गांजा बरामद हुआ। शख्स का नाम वीर सिंह निवासी भरतपुर, राजस्थान पता चला। उसके खिलाफ कालिंदी कुंज थाने में एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज किया गया। पूछताछ में उसने अपने साथी राजेंद्र उर्फ राजेश और राजकुमार उर्फ बाबा का नाम बताया। दोनों को भी भीम बस्ती, दक्षिण दिल्ली से अरेस्ट कर लिया गया। आरोपियों ने बताया कि जल्द पैसा कमाने के फेर में वह इस धंधे में आये थे। ये उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर दिल्ली एनसीआर में ऊंचे दामों पर बेचते थे। वीर सिंह दिहाड़ी मजदूरी भी करता है। उसका पुराना रिकॉर्ड नहीं मिला है। राजेंद्र जनरल स्टोर चलाता है। वह एक रेप केस में शामिल रहा है। राजकुमार चाय का स्टॉल लगाता है। वह एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में पहले भी शामिल रह चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS