पीटी ऊषा पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंची, पहले बताया था अनुशासनहीन

पीटी ऊषा पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंची, पहले बताया था अनुशासनहीन
X
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचीं हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने पहलवानों को अनुशासनहीन बताया था। जानिये आज पहलवानों से मिलने के पीछे का क्या कारण...

Wrestlers Protest: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचीं हैं। यहां बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई भारतीय पहलवान करीब 11 दिनों से यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। जंतर-मंतर पहुंचने के बाद पीटी उषा ने प्रदर्शनकारी पहलवानों से बातचीत की। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीटी ऊषा को पहलवानों से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है।

बता दें कि कुछ ही दिन पहले इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष और दिग्गज एथलीट पीटी उषा ने कहा था कि पहलवानों को विरोध के लिए सड़कों पर नहीं उतरना चाहिए, इससे देश की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि पहलवानों को दोबारा प्रदर्शन करने के बजाए इंडियन ओलंपिक एसोसिशन के पास जाना चाहिए था। पीटी उषा के इस बयान पर पहलवानों ने नाराजगी जताई। यहां तक की पहलवान साक्षी मालिक उनके इस बयान के बाद मीडिया के कैमरों के सामने रोने तक लगी थी।

विनेश फोगाट ने अनुराग ठाकुर पर लगाए आरोप

वहीं, पहलवान विनेश फोगाट ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पर सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्यवाई नहीं करने और कमेटी बनाकर मामले को दबाने का आरोप लगाया है। विनेश ने कहा कि हमने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात करने के बाद अपना विरोध समाप्त कर दिया। सभी एथलीटों ने उन्हें यौन उत्पीड़न के बारे में बताया था। लेकिन उन्होंने एक समिति बनाकर मामले को दबाने की कोशिश की, कोई कार्रवाई नहीं की गई। फोगट ने आगे यह भी कहा कि एक शक्तिशाली व्यक्ति के खिलाफ खड़ा होना कठिन है जो लंबे समय से अपनी शक्ति और पद का दुरुपयोग कर रहा है।

पीटी उषा भी पहलवानों के साथ खड़ी

आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा के साथ जंतर-मंतर पर हुई बातचीत के बारे में बतात हुए पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि उन्होंने (पीटी उषा) ने यही बोला कि मैं आपके साथ खड़ी हूं और आपको जरूर न्याय दिलाऊंगी। आगे उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक बृज भूषण शरण सिंह जेल नहीं जाएंगे तब तक हम यही रहेंगे।

Tags

Next Story