Israel Embassy Blast: इजराइली दूतावास विस्फोट का आरोपी अभी फरार, जांच एजेंसियां नहीं कर पाई किसी भी संदिग्धों की पहचान

Israel Embassy Blast इजराइली दूतावास के पास हुये विफोस्ट के मामले में अभी भी कोई आरोपी गिरफ्त में नहीं आ सका है। खुफिया एजेंसियों ने भी किसी की भी पहचान नहीं की है। सूत्रों ने यह जानकारी दी लेकिन साथ ही कहा कि जांच में सभी कोणों को शामिल किया गया है। दिल्ली पुलिस ने इजराइली दूतावास के पास विस्फोट स्थल को रविवार को सफेद रंग के तंबू से ढक दिया। ऐसा बगल की सड़क को यातायात के लिये खोले जाने के मद्देनजर किया गया ताकि सबूतों को छेड़छाड़ से बचाया जा सके।
एपीजे अब्दुल कलाम रोड को अब आम लोगों के लिए खोला गया
शुक्रवार को बम विस्फोट के बाद करीब दो दिन तक बंद रहे एपीजे अब्दुल कलाम रोड को अब आम लोगों की आवाजाही के लिये खोल दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि पुलिस को साक्ष्य जुटाने में कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इलाके के अधिकतर सीसीटीवी कैमरे घटना के वक्त काम नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बम बनाने में किस सामग्री का इस्तेमाल हुआ इसका पता अपराध विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मामले की कर रही जांच
सूत्रों ने कहा था कि इजराइली दूतावास का पता लिखा एक लिफाफा और कागज का एक पर्चा विस्फोट स्थल के पास मिला था। एक मामला दर्ज कर लिया गया है और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी में लिखे पत्र में जनरल कासिम सुलेमानी और ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मोहसन फखरीजाद के नाम का उल्लेख था। सुलेमानी ईरान के विशिष्ट कुद्स बल का प्रमुख था जो जनवरी 2020 में अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया था।। उन्होंने कहा कि उसी साल नवंबर में तेहरान के निकट परमाणु वैज्ञानिक की हत्या कर दी गई थी।
कुछ लोगों और कैब चालकों से की गई पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की है जिनमें कुछ ईरानी नागरिक और एक कैब चालक भी शामिल है जिसने धमाके से पहले विस्फोट स्थल के पास दो लोगों को छोड़ा था। हाल में दिल्ली आये विदेशियों के बारे में भी जानकारी एकत्रित की जा रही है। एनएसजी के नेशनल बम डेटा सेंटर (एनबीडीसी) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीमों ने विस्फोट के बाद के विश्लेषण के लिए शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच करने वाली पुलिस टीम के साथ एनबीडीसी के निष्कर्षों को साझा किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS