Delhi: ITO की एक इमारत में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों ने आग पाया काबू

Delhi: ITO की एक इमारत में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों ने आग पाया काबू
X
दिल्ली में दमकल विभाग की टीम आइटीओ इलाके की एक बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

राजधानी दिल्ली के आईटीओ क्षेत्र की एक इमारत में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। इमारत में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल विभाग की 3 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। दिल्ली में दमकल विभाग की टीम आइटीओ इलाके की एक बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

आज सुबह आईटीओ से आग लगने की खबर आने के बाद कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में मशक्कत कर रही है। दमकल विभाग ने बताया कि इमारत में भीषण आग लगी है और हम आग पर काबू पाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि हमें आईटीओ पर 'इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स' की इमारत में एक 'मीटर बोर्ड' में आग लगने की जानकारी मिली थी। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है और आग पर काबू पाने का काम जारी है।

दमकल विभाग के अधिकारी संजय तोमर ने कहा कि सुबह 8ः30 बजे फायर कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि एक ऑफिस में दूसरी मंजिल पर आग लगी है। हमने 45 मिनट में आग को काबू कर लिया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Tags

Next Story