जहांगीरपुरी हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चले बुलडोजर, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चले बुलडोजर, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
X
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri area) में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन हुई हिंसा के बाद से चर्चा में है। इसी कड़ी में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को हिंसा के आरोपितों की अवैध संपत्तियों (illegal properties) पर बुलडोजर (bulldozer) चलाए गया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri area) में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन हुई हिंसा के बाद से चर्चा में है। इसी कड़ी में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को हिंसा के आरोपितों की अवैध संपत्तियों (illegal properties) पर बुलडोजर (bulldozer) चलाए गया। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध संपत्तियों और अतिक्रमणों पर की जा रही है।

यहां कोई मकान तोड़ा नहीं जा रहा है। बल्कि घरों के सामने बनी अवैध दुकानों को तोड़ा जा रहा है। ये हमारा रूटीन का काम है कि जहां अवैध निर्माण और सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण हो, वो जगह हम खाली करवाते हैं। आज भी हम वही काम कर रहे हैं। हमारा यही संदेश है कि लोग सार्वजनिक ज़मीन को फ्री छोड़ दें इस कार्रवाई को देखते हुए करीब 1500 जवानों को तैनात किया गया है।

वही पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक (Deependra Pathak) ने कहा कि पुलिस का फोकस यहां पर एजेंसी को प्रोटेक्ट करना रहेगा और यहां पर कानून व्यवस्था बनी रहे उसका पालन करवाना रहेगा। जहांगीरपुरी में जो हिंसा हुई है उसके मद्देनज़र आज यहां पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात है। गौरतलब है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ( North Delhi Municipal Corporation) ने 20 और 21 अप्रैल को हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की घोषणा की है। वही भाजपा ने हिंसा के आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की थी।

गृह मंत्रालय ने पांच आरोपियों पर लगाया NSA

बता दें जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गृह मंत्रालय ने मंगलवार को पांच आरोपियों पर एनएसए लगा दिया है। भविष्य में भी अन्य आरोपियों के खिलाफ भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जा सकती है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह मंत्री ने कहा था कि हिंसा मामले में ऐसी जांच होनी चाहिए जो मिसाल बने।

Tags

Next Story