Jahangirpuri Violence : सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हिंसा मामला, पुलिस ने अब तक 23 आरोपी गिरफ्तार

Jahangirpuri Violence : सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हिंसा मामला, पुलिस ने अब तक 23 आरोपी गिरफ्तार
X
देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) एक्शन में नजर आ रही है। इस दौरान पुलिस ने दंगा फैलाने, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने अबतक 23 लोगों को गिफ्तार किया है।

देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) एक्शन में नजर आ रही है। इस दौरान पुलिस ने दंगा फैलाने, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने अबतक 23 लोगों को गिफ्तार किया है। जिसमें 2 नाबालिक शामिल है, जिनके पास से 3 पिस्टल और 5 तलवारें बरामद हुई है।

वहीं जहांगीरपुरी हिंसा की जांच के लिए एक वकील की ओर से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक याचिका दायर की है। इस याचिका में हिंसा की जांच के लिए कोर्ट से एक कमेटी गठित करने की मांग की गई है। ऐसे में याचिकाकर्ता की ओर से अपील की गई है कि हिंसा की जांच के लिए मौजूदा जज की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाए और पूरी जांच कमेटी की निगरानी में ही कराई जाए।

दरअसल, एडवोकेट अमृतपाल सिंह खालसा (Amritpal Singh Khalsa) ने अपनी याचिका में कहा था कि इसी अदालत ने पिछले साल 2020 में दिल्ली में हुए दंगों को रोकने में विफल रहने पर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी। उस दौरान पुलिस की छवि कमजोर हुई है और लोगों का उस पर विश्वास कम हुआ है। इस बीच, याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि अब तक की पुलिस की जांच में पक्षपातपूर्ण दंगों की तैयारी करने वालों को बचाने की सीधी भूमिका रही है।

वहीं एडवोकेट का कहना है कि राजधानी में ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब दंगे हुए हैं। जहां इस बार भी सिर्फ अल्पसंख्यकों को ही निशाना बनाया जाएगा। दरअसल जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) के साजिशकर्ता अंसार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे में आरोपित अंसार पर आरोप है कि हनुमान जयंती ( Hanuman Jayanti) पर निकलने वाली शोभायात्रा में उसने अपने 4 से 5 साथियों के साथ मिलकर बहस की, जिसके बाद इलाके में हिंसा शुरू हो गई। साथ ही पुलिस के एसआई को गोली मारने वाले असलम को भी गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। साथ ही उसके पास से हिंसा के दौरान इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद हुई है।

Tags

Next Story