जहांगीरपुरी हिंसा CAA-NRC को लेकर हुए दंगों से जुड़े थे तार! कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ पेशी वारंट किया जारी

जहांगीरपुरी हिंसा CAA-NRC को लेकर हुए दंगों से जुड़े थे तार! कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ पेशी वारंट किया जारी
X
जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट पर रोहिणी कोर्ट ( Rohini Court) ने गुरूवार को संज्ञान लिया है। कोर्ट ने इस मामले में से जुड़े आरोपियों के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया है।

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट पर रोहिणी कोर्ट ( Rohini Court) ने गुरूवार को संज्ञान लिया है। कोर्ट ने इस मामले में से जुड़े आरोपियों के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया है। इस दौरान कोर्ट ने सभी 37 आरोपियों को पेश होने का आदेश दिया है।

हालांकि इस मामले में रोहिणी कोर्ट 4 अगस्त को सुनवाई करेगी। आपको बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 2063 पेज की चार्जशीट (Chargesheet) में 37 लोगों को आरोपी बनाया है। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि सीएए और एनआरसी को लेकर दंगों के क्रम का अगला हिस्सा जहांगीरपुरी हिंसा था। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में 37 आरोपियों को गिरफ्तार (arrested) किया था।

जिसमें 30 मुस्लिम और 7 हिंदू हैं। अभी भी 8 आरोपी फरार हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। वहीं, तबरेज और मोहम्मद अंसार पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा था। जहां फरार आरोपी ईशरफिल के घर की छत से शोभा यात्रा पर पथराव (Stone pelting on Shobha Yatra,) किया गया था। वहीं दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हिंसा मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत आर्म्स एक्ट की धारा को भी शामिल किया था।

गौरतलब है कि 16 अप्रैल को जहांगीर पुरी इलाके में रामनवमी की शोभा यात्रा पर पथराव किया गया था। जिसके बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। इस हिंसा में कई वाहनों में तोड़फोड़ और आग लगा दी गई थी। जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए और 1 पुलिसकर्मी को गोली लग गई थी।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक, 56 इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की मदद से मिले 58 सीसीटीवी कैमरों(CCTV cameras), वायरल वीडियो और वीडियो की फुटेज की जांच के बाद आरोपियों की पहचान की गई और फिर उन्हें गिरफ्तार (arrested) किया गया था। इस मामले में पुलिस ने 85 पुलिसकर्मियों समेत 132 लोगों को गवाह बनाया है।

Tags

Next Story