दिल्ली HC का समन जारी होने पर जयराम रमेश बोले- स्मृति द्वारा मामले को भटकाने के प्रयास को करेंगे विफल

दिल्ली HC का समन जारी होने पर जयराम रमेश बोले- स्मृति द्वारा मामले को भटकाने के प्रयास को करेंगे विफल
X
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा समन के मुद्दे पर कहा कि वह और मामले में उल्लेखित अन्य कांग्रेसी नेता सभी तथ्यों को अदालत के समक्ष रखेंगे।

देश राजधानी दिल्ली की अदालत (Delhi High Court) ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) के मानहानि मामले पर कांग्रेस नेताओं को समन जारी किया है। इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा हैं कि वह और अन्य कांग्रेसी नेता सभी तथ्यों को अदालत के समक्ष रखेंगे और केंद्रीय मंत्री द्वारा इस मामले को भटकाने के प्रयास को विफल करेंगे।

जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने नोटिस जारी कर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) द्वारा दायर मामले पर हमे औपचारिक रूप से जवाब देने को कहा है। हम कोर्ट के सामने तथ्यों को रखने के लिए उत्सुक हैं। स्मृति ईरानी जिस तरह से मामले को भटकाने की कोशिश कर रही हैं, उसे हम चुनौती देंगे और नाकाम साबित करेंगे।"

गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा दायर मानहानि मामले में कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) पवन खेड़ा और नेता डिसूजा को समन जारी किया था।

केंद्रीय मंत्री ईरानी ने अपने और अपनी बेटी के खिलाफ कथित रूप से निराधार आरोप लगाने को लेकर दो करोड़ रुपये से अधिक का हर्जाने की मांगा की है। कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में 'अवैध बार' चलाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को कैबिनेट से हटाने की मांग की थी। इसके बाद ईरानी ने यह कानूनी कार्रवाई की।

Tags

Next Story