Jamia Protest: जामिया यूनिवर्सिटी में हाई वोल्टेज ड्रामा, हॉस्टल खुलवाने के लिए स्टूडेंट्स ने दिया धरना

Jamia Millia Islamia students stage protest: दिल्ली के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में से एक जामिया मिलिया इस्लामिया अक्सर अपने विवादों के कारण सुर्खियों में रहता है। अब एक बार फिर से विश्वविद्यालय विवादों में घिरता नजर आ रहा है। जामिया मिलिया इस्लामिया के सैकड़ों छात्रों ने गुरुवार को हॉस्टल को दोबारा खोलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स ने चेतावनी दी कि अगर हॉस्टल नहीं खोले गए तो वो आगे भी विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना महामारी (COVID pandemic) के कारण कॉलेज पिछले दो सालों से बंद है, लेकिन अब छात्रों का गुस्सा फुट गया है। जामिया के स्टूडेंट्स ने बीते गुरुवार को हाई लेवल ड्रामा किया है। विद्यार्थियों की मांग है कि कॉलेज प्रशासन अब हॉस्टल को खोल दें। इस धरना प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। साथ ही, छात्र अपने हाथों में तख्तियां लिए थे, जिन पर लिखा था 'हॉस्टल फिर से खोलें', और 'जामिया प्रशासन जागो' आदि।
छात्रों के प्रदर्शन के सामने झुका कॉलेज प्रशासन
छात्रों ने दावा किया कि विरोध प्रदर्शन को देर शाम तक बढ़ा दिया गया था। यहां तक कि बाद में एक नोटिस जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि जामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने लड़कों और लड़कियों के लिए छात्रावास को फिर से खोलने की मंजूरी दे दी है। तीसरे वर्ष के छात्र स्वालेह अंसारी ने कहा, 'करीब 500-700 छात्रों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। हम करीब दोपहर एक बजे से धरना पर बैठे थे, लेकिन उस दौरान कोई अधिकारी सामने नहीं आया।'
विश्वविद्यालय ने कही यह बात
विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, "कुलपति, जामिया ने मंजूरी दी है कि लड़कों और लड़कियों के लिए जल्द ही हॉस्टल खोल दिए जाएंगे। नवीनीकरण का काम पूरा हो चुका है। इसलिए, हॉल ऑफ ब्वॉय और गर्ल्स रेजिडेंस के सभी प्रोवोस्ट से अनुरोध है कि वे समयबद्ध तरीके से नवीनीकरण / नए आवंटन की प्रक्रिया शुरू करें ताकि छात्र शीतकालीन अवकाश के बाद छात्रावास की सुविधाओं का उपयोग कर सकें। बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया में लड़कियों और लड़कों के लिए 4,000 छात्रों की अधिकतम क्षमता वाले कई छात्रावास हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS