Delhi Fire: दिल्ली के जामिया नगर में फिर लगी भीषण आग, कई लोगों को निकाला गया सुरक्षित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जामिया नगर (Jamia Naga) इलाके में गुरुवार को (यानी आज) आग लगने की घटना सामने आई है। यह आग बाटला हाउस (Batla House) में शाह मस्जिद (Shah Masjid) के पास लगी। सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 7 गाड़ियां (fire engines) मौके पर पहुंचीं। दिल्ली दमकल सेवा विभाग (Delhi Fire Service Department) के एक अधिकारी ने बताया कि आग की इस घटना में अब तक 20 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है और आग पर भी काबू पा लिया गया है।
हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। वही दिल्ली के जामिया नगर (Jamia Nagar) में बुधवार तड़के एक इलेक्ट्रिक वाहन पार्किंग स्टेशन में भी आग लग गई। आग से कम से कम 80 ई-रिक्शा, उनमें से 30 नए, 10 कारें, 2 स्कूटी और एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई थी।
हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। सुबह 5 बजे एक आपातकालीन कॉल (emergency call) के बाद, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां भेजी गईं थी। जिसके बाद आग पर क़ाबू पाया गया था। वही इससे पहले बुधवार को ही नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय (ministry of home affairs) के एक कमरे में आग लग गई, अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया हैं। अधिकारियों ने कहा कि आज सुबह मंत्रालय के निजी शाखा एक्सचेंज (पीबीएक्स) के कमरे में आग लग गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS