होली के बाद दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे जापान के प्रधानमंत्री, वार्षिक शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत

होली के बाद दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे जापान के प्रधानमंत्री, वार्षिक शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत
X
14वें शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे जापान के प्रधानमंत्री। पीएम नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात।

होली के त्योहार के अगले ही दिन जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Japanese PM Fumio Kishida) दो दिवसीय यात्रा के लिए 19 मार्च को भारत आएंगे। यहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 14वें भारत-जापान शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे। इसमें दोनों देशों के प्रधानमंत्री संबंधों और विविध आयामों की समीक्षा करेंगे। साथ ही इन्हें आगे और बेहतर बनाने पर विचार कर करेंगे।

पहली बार होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फुमियो किशिदा की बैठक

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारतीय त्योहार होली के अगले ही दिन 19 मार्च को भारत आएंगे। वह 19 व 20 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendar Modi) के निमंत्रण पर भारत के आधिकारिक दौरे पर आ रहे हैं। बागची ने बताया कि यह जापान और भारत के बीच 14वीं शिखर बैठक है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के बीच यह पहली बैठक है।

जिसमें दोनों देशों के पीएम द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयमों की समीक्षा करेंगे। इसे और आगे बढ़ाने के रास्तों पर विचार करने का मौका भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान दोनों नेता साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विषयों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे। वहीं अरिंदम बागची ने बताया कि आखिरी शिखर बैठक आज से दो साल पूर्व 2018 में टोक्यो में हुई थी। उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन द्विपक्षीय सहयोग और रिश्तों को और मजबूत करेगा। इसके साथ ही कई अवसर देगा। ताकि दोनों देशों के बीच शांति, स्थिरता और व्यापार को आगे बढ़ाया जा सके।

Tags

Next Story