Delhi Crime : दिल्ली में बदमाशों ने दादी-पोती को बंधक बनकर लूटी करोड़ों रुपये की Jewelery, जानें पूरा मामला

देश की राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके आनंद लोक (Anand Lok) से एक दुस्साहस भरी घटना सामने आई है, जिसमें बदमाशों ने एक बुजुर्ग दंपति को निशाना बनाया और करोड़ों रुपये के जेवर लूट (Jewelery robbery) कर फरार हो गए। बदमाशों ने 68 वर्षीय बुजुर्ग और उनकी 5 वर्षीय पोती को घर में बंधक बनाया। फिर अलमारी में रखे करोड़ों रुपये के जेवर और नकदी लूट (Robbery) कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह आनंद लोक की 29 नंबर की कोठी में 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला रितिका अपनी 5 साल की पोती के साथ सो रही थी। सुबह करीब साढ़े तीन बजे उनके बेडरूम में रखी अलमारी (Wardrobe) के खुलने की आवाज आई। जब उन्होंने आंख खोली तो देखा कि चार लोग अलमारी (Wardrobe) तोड़ रहे है।
इससे पहले कि वह शोर मचा पाती, लुटेरों ने महिला को चुप रहने को कहा और दादी और पोती के हाथ-पैर बांध दिए। फिर चोरों ने घर के कोने-कोने की बारीकी से तलाशी ली और जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए। महिला ने जैसे-तैसे खुद को छुड़ाया उसके बाद 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को लूट की घटना की जानकारी दी।
पॉश इलाके में हुई इस लूट की खबर सुनकर दक्षिण दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कान खड़े हो गए और तुरंत डिफेंस कॉलोनी थाने की टीम और दक्षिणी दिल्ली के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से फिंगर प्रिंट जुटा लिए है।
इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार काफी डरा हुआ है। दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी (DCP of South Delhi) ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले को सुलझाने के लिए स्पेशल स्टाफ (Special Staff) और एटीएस जांच (ATS investigation) में जुटी हुई है। इसके अलावा कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS