JNU New Guidelines: JNU में हिंसा करने पर होगा एडमिशन रद्द, 17 अपराधों के लिए सजा हुई लागू, जानें नए नियम

JNU में हिंसा करने पर होगा एडमिशन रद्द, 17 अपराधों के लिए सजा हुई लागू, जानें नए नियम: दिल्ली की Jawaharlal Nehru University में विरोध प्रदर्शन और हिंसा करने वाले स्टूडेंट्स पर सख्त कार्रवाई होगी। यूनिवर्सिटी ने नए इन सब पर रोक लगाने के लिए नए नियम लागू किए हैं। नए नियमों के अनुसार, धरना करने वाले स्टूडेंट को 20 हजार रुपए जुर्माना देना होगा। इसके साथ ही किसी भी तरह की कोई हिंसा करने पर 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर एडमिशन रद्द भी किया जा सकता है।
यूनिवर्सिटी ने इसको लेकर एक नोटिस भी जारी किया था, जिसके मुताबिक ये सभी नियम 3 फरवरी से ही लागू कर दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी ने नए नियमों में 17 अपराधों के लिए सजा लागू की है। ये नए नियम रेगुलर और पार्ट-टाइम दोनों स्टूडेंट्स के लिए लागू होंगे। बता दें कि JNU में BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर जमकर प्रदर्शन हो रहा था। इसके बाद ही यूनिवर्सिटी ने इन सब को रोकने के लिए ये नए नियम लागू किए हैं।
यूनिवर्सिटी ने रूल्स ऑफ डिसीप्लिन एंड प्रॉपर कंडटक्ट ऑफ स्टूडेंट्स ऑफ JNU नाम की 10 पेज की किताब में प्रोटेस्ट, धोखाधड़ी समेत अलग-अलग तरह की सजा बताई है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी में किसी तरह की जांच और बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया भी बताई गई है।
इन नए नियमों को लेकर कहा गया है कि इसे कार्यकारी परिषद ने मंजूरी दी है। यह परिषद विश्वविद्यालय का निर्णय लेने वाला सर्वोच्च निकाय है। वहीं, इसको लेकर जेएनयू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सचिव विकास पटेल ने नए नियमों को तुगलकी फरमान बताया है। आपको बता दें इससे पहले जेएनयू में छात्रों ने प्रधानमंत्री मोदी पर बनाई गई बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद से यूनिवर्सिटी में नए नियमों को लागू किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS