DMRC कर्मचारी ने पत्नी-बेटी की हत्या कर लगाई फांसी, बेटे को भी मारा चाकू

दिल्ली के शाहदरा जिले (Shahdara District) के ज्योति कॉलोनी (Jyoti Colony) में मंगलवार को डीएमआरसी (DMRC) के कर्मचारी ने पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या (Suicide) कर ली। सुसाइड से पहले बेटे पर भी चाकू से वार किया गया था। वह अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कर्ज ज्यादा हो जाने के कारण शख्स ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके का मुआयना जांच टीमें कर रही है।
डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजकर चार मिनट पर पीसीआर को इस वारदात की सूचना मिली थी। कॉलर बोल रहा था कि मेरे साथ सुशील कुमार पुत्र राम लखन मेट्रो में काम करता है। आज दफ्तर नहीं आया। मैंने उसके पास कॉल किया, तो वह रो रहा था और बोल रहा है कि मैंने घर में सबको मार दिया और अब कॉल नहीं उठा रहा।
यह भी पढ़ें:- Delhi: दोस्तों के साथ मिलकर चुराए 14 फोन, गर्लफ्रेंड के कारण बना चोर
पुलिस ने सूचना को वेरीफाई किया गया और डी ब्लॉक 78/1, सेकेंड फ्लोर, गली नंबर 8, ज्योति कॉलोनी शाहदरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। सुशील कुमार का शव पंखे से लटका हुआ मिला, जबकि उसकी पत्नी अनुराधा और छह साल की बेटी के शवों पर चाकू के गहरे घाव थे। कुमार के 13 वर्षीय बेटे पर भी चाकू से वार किया गया था और फिलहाल वह उपचाराधीन है। पुलिस ने बताया कि कुमार ईस्ट विनोद नगर स्थित मेट्रो डिपो में सुपरवाइजर के तौर पर कार्यरत था। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
जूलरी गिरवी रख लिया था लोन
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच और घर से प्राप्त कागजातों से पता चला कि सुशील ने जूलरी गिरवी रखकर लोन लिया हुआ था। उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर चल रही थी। उसके फोन को भी जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है।
पड़ोसियों ने घायल बेटे को पहुंचाया अस्पताल
पड़ोसियों को घटना का पता चला, तो वह सुशील के घर पहुंचे। सुशील के बेटे युवी की सांसें चल रही थीं। जिसे पड़ोसियों ने पीसीआर के जरिये जीटीबी अस्पताल पहुंचाया। आरोप है कि अस्पताल में बच्चे का देरी से इलाज शुरू हुआ।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS