तेलंगाना के CM ने अखिलेश से की मुलाकात, सीएम केजरीवाल के साथ करेंगे...

तेलंगाना के CM ने अखिलेश से की मुलाकात, सीएम केजरीवाल के साथ करेंगे...
X
तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Chief Minister K. Chandrashekhar Rao) एक हफ्ते के दिल्ली दौरे पर हैं। इसी बीच चंद्रशेखर राव ने शनिवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की।

तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Chief Minister K. Chandrashekhar Rao) एक हफ्ते के दिल्ली दौरे पर हैं। इसी बीच चंद्रशेखर राव ने शनिवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की। इसके बाद मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करेंगे।

इस दौरान दोनों नेता राजधानी के मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) का दौरा करेंगे। इसके अलावा सीएम केजरीवाल चंद्रशेखर राव को दिल्ली के सरकारी स्कूल (Government School,) भी दिखाएंगे। इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच कई अहम राजनितिक मुद्दों पर चर्चा हुई।

वही देश की आर्थिक स्थिति को लेकर विशेषज्ञों से भी बात की। बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक उनकी सरकार द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हैं। अप्रैल के महीने में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों का भी दौरा किया था।

उन्होंने दिल्ली के शिक्षा मॉडल के लिए अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि दिल्ली का मॉडल पंजाब में भी लागू किया जाएगा। इस दौरान केजरीवाल और भगवंत मान ने राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का भी दौरा किया था।

Tags

Next Story