Kanjhawala Case: सभी आरोपियों का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट, पुलिस को कर रहे हैं गुमराह

दिल्ली (delhi crime) के कंझावला (kanjhawala crime) में हुए दर्दनाक हादसे से पूरा देश हैरान है। इस मामले की जांच में जुटी पुलिस (delhi police) लगातार नए-नए खुलासे कर रही है। इसी बीच खबर हैं कि पुलिस अंजलि की मौत के मामले में गिरफ्तार पांचों युवकों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करा सकती है। बताया जा रहा हैं पूछताछ में सभी आरोपी अलग-अलग बयान दे रहे हैं।
इनमें से कुछ आरोपी लड़की के गाड़ी के नीचे फंसने की जानकारी होने की बात कह रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं थी। इसी के चलते दिल्ली पुलिस आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की योजना बना रही है। वहीं पुलिस अब आरोपियों के बैक रूट मैपिंग करने जा रही है। यह मैपिंग वह सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) के जरिए करेंगी।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी कहां से बैठे थे, कहां गए थे, क्या किया, कार में कौन-कौन बैठा, क्या कोई कार से नीचे उतरा, कार में कोई नया व्यक्ति बैठा था, मुरथल जाते समय कार में कितने लोग सवार थे, और कितने कार से वापस आए। जानकारी के लिए बात दें लाई डिटेक्टर टेस्ट एसओपी की तरह आता है, यानी अगर जांच अधिकारी को लगता है कि लाई डिटेक्टर टेस्ट की जरूरत है तो लाई डिटेक्टर टेस्ट (lie detector test ) कराया जा सकता है।
इस टेस्ट के लिए पुलिस को कोर्ट से अनुमति लेनी पड़ती है। आपको बता दें कि अंजलि 31 जनवरी की देर रात अपनी दोस्त निधि के साथ पार्टी कर घर लौट रही थी। तभी कार ने उसी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसके बाद वह कार में ही फंस गई, लेकिन युवको ने कार रोकने की बजाय उसे करीब 12 किमी तक घसीटते ले गए। और उसकी मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS