Kanjhawala Case में पुलिस ने निधि का खोला कच्चा चिट्ठा, गांजा तस्करी में नाम जुड़ने को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा

Kanjhawala Case में पुलिस ने निधि का खोला कच्चा चिट्ठा, गांजा तस्करी में नाम जुड़ने को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा
X
कंझावला मामले (Kanjhawala Case) में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में गवाह के तौर पर पेश की जा रही निधि दो साल पहले आगरा में 10 किलो भांग के साथ पकड़ी गई थी।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Crime) के कंझावला मामले (Kanjhawala Case) में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में गवाह के तौर पर पेश की जा रही निधि (Nidhi) दो साल पहले आगरा में 10 किलो भांग के साथ पकड़ी गई थी। जीआरपी ने उसके साथ दो युवकों को भी रेलवे स्टेशन से पकड़ा था। इनके पास से 10-10 किलो गांजा बरामद किया गया था।

जेल जाने से पहले तीनों ने पुलिस (Delhi Police) को बताया था कि वे तेलंगाना से गांजा लेकर दिल्ली जा रहे थे। वही हैरान करने वाली बात ये है कि जिस शख्स ने गांजा मंगवाया था, उसका भी तक पता नहीं कर पाई है। यह मामला पिछले दो साल पुराना है। निधि के साथ समीर और रवि नाम के लड़कों को भी गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल निधि जमानत पर बाहर है।

निधि की उस वक्त की फोटो भी सामने आई है जब उसे गिरफ्तार किया गया था। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर स्टील की बेंच पर दो लड़के और एक लड़की बैठे थे। पुलिस को देख तीनों हाथ में बैग लेकर तेजी से चलने लगे। जब उनको रोका गया तो वह नहीं रुके। फिर पुलिस (Delhi Police) ने तीनों को पकड़ लिया और उनसे पूछा गया तो उन्होंने बैग में गांजा होने की बात स्वीकार कर ली। वही कंझावला कांड को लेकर युवती के साथ मौजूद उसकी सहेली निधि ने कहा था कि वह स्कूटी से गिरने के डर से मौके से भाग गई थी।

वही कंझावला कांड की मृतका अंजलि सिंह के परिजनों ने बुधवार को कहा था कि निधि झूठ बोल रही है और उस पर हत्या का आरोप लगाया जाना चाहिए. अंजलि के परिवार ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने उसकी 'दोस्त' को पहले कभी नहीं देखा था।

Tags

Next Story