Kanjhawala Case: 12 हजार की सैलरी वाली अंजलि के सिर पर था कर्जा, परिवार पर मंडराया आर्थिक संकट

Kanjhawala Case: 12 हजार की सैलरी वाली अंजलि के सिर पर था कर्जा, परिवार पर मंडराया आर्थिक संकट
X
अंजलि की मौत के बाद से उसका पूरा परिवार सदमे में है। अंजलि ने घर की खराब आर्थिक स्थिति को देखकर काम करना शुरू कर दिया था। घर की इकलौती कमाने वाली सदस्य की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Crime) के चौंकाने वाले कंझावला मामले (Kanjhawala Case) में पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन कई पहेलियों का सवाल सामने आना बाकी है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्णन (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल (27) के रूप में हुई है। अंजलि को इंसाफ दिलाने की मांग उठ रही है। पहले मामले में जांच को लेकर फजीहत झेल रही दिल्ली पुलिस अब गंभीरता से मामले की जांच में जुटी है।

अंजलि की मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे

अंजलि की मौत 31 दिसंबर और एक जनवरी के बीच की मध्य रात्रि को हादसे में हुई। यह दावा पुलिस का है, लेकिन परिजन इस मामले को हत्या का बता रहे हैं। अंजलि की मौत से उसका परिवार सदमे में है। तीन दिन बाद भी अंजलि की मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। अंजलि घर की इकलौती कमाने वाली सदस्य थी। घर का सारा बोझ उसी के कंधों पर था। उसने आठ-नौ साल पहले अपने पिता को खो दिया था। इसके बाद उसके ऊपर घर संभालने की पूरी जिम्मेदारी आ गई थी। मां को किडनी की बीमारी है।

घर की खराब आर्थिक स्थिति को देखकर उसने काम करना शुरू कर दिया था। मां ने बताया कि शुरुआत में वह एक सैलून में काम करती थी, लेकिन बाद में उसने दूसरी नौकरी पकड़ ली, जहां इवेंट्स और शादियों में स्वागत के काम के लिए महीने के 12000 रुपये मिलते थे। पीड़िता की मां ने बताया कि वह मूल रूप से फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। वह कई सालों से दिल्ली के अमन विहार में रह रहे है। पिता के देहांत के बाद घर का सारा खर्च अंजलि ही उठा रही थी। स्कूटी भी उसने कर्ज पर ली थी। इसी स्कूटी से वह काम पर जाती थी। उन्होंने रोते हुए कहा कि मेरी बेटी को इंसाफ मिलना चाहिए।

Tags

Next Story