Kanjhawala Case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा!, AAP ने लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग

Delhi kanjhawala Accident: कंझावला कांड को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मिला है। इसमें आप विधायक सौरभ भारद्वाज, आतिशी और कुलदीप कुमार शामिल थे। इस प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही आप नेताओं पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को एक ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और निष्पक्ष करने की मांग शामिल है।
वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) आज कंझावला कांड में पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे। बता दें कि एक दिन पहले यानी सोमवार को ही गृह मंत्रालय ने कंझावला कांड पर दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। जिसके बाद आज यानी मंगलवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner) संजय अरोड़ा (Sanjay Arora) केंद्रीय गृह सचिव (Union Home Secretary) अजय भल्ला से मिलने गृह मंत्रालय पहुंचे हैं।
कंझावला कांड में पीड़िता का पोस्टमार्टम हो चुका है। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। फिलहाल अभी FSL की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम में पीड़िता के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि इस मामले में सोमवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर सागरप्रीत हुड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा कि कल (1 जनवरी) सुबह युवती की लाश मिली जो दुखद है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है और फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। दिल्ली पुलिस को पांचों आरोपियों की रिमांड 3 दिन के लिए मिली है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गाड़ी की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि मेडिकल बोर्ड के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हुड्डा ने बताया कि पीड़िता को दस से 12 किलोमीटर तक घसीटा गया है। हुड्डा ने कहा कि जांच अभी शुरुआती चरण में है, जहां स्कूटी से एक्सीडेंट हुआ है वहां की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में सबूत जुटाए जा रहे हैं। जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS