कंझावला कांड में बड़ा खुलासा, 6 महीने पहले भी हुआ था अंजलि का एक्सीडेंट, पी रखी थी शराब़

कंझावला कांड में बड़ा खुलासा, 6 महीने पहले भी हुआ था अंजलि का एक्सीडेंट, पी रखी थी शराब़
X
कंझावला कांड में बड़ा खुलासा हुआ है।मृतका अंजलि का 6 महीने पहले एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

राजधानी दिल्ली (Delhi Crime) में कंझावला कांड (Kanjhawala Case) में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, मृतका अंजलि (Anjali case) का करीब 6 महीने पहले एक भयानक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उसकी स्कूटी उछलकर लोहे के बोर्ड से जा टकराई थी और इस हादसे में अंजलि गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इस मामले की जांच के बीच एक वीडियो और अस्पताल की एक पुरानी रिपोर्ट सामने आई है जो अंजलि की बताई जा रही है।

सामने आए एक पुराने सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) में देखा जा सकता है कि अंजलि तेज गति से स्कूटी ले जा रही है और अचानक वह सड़क पर रखे टायर से टकरा जाती है और वह हवा में उछलकर नीचे सड़क पर गिर जाती है। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो जाती है। हादसे के बाद जब मेडिकल कराया गया तो अंजलि के शरीर में शराब पीने की बात सामने आई थी।

मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को यह रिपोर्ट गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल (Guru Gobind Singh Government Hospital) से मिली है। हालांकि, इस हादसे का कंझावला मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

बता दें वही 20 वर्षीय अंजलि सिंह की 31 दिसंबर-1 जनवरी की दरमियानी रात बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी से कंझावला तक 12 किमी तक कार की चपेट में आने से मौत हो गई थी। दुर्घटना के समय उसके स्कूटर पर पीछे बैठी उसकी सहेली निधि ने दावा किया कि वह साइड में गिर गई थी और डर के मारे मौके से भाग गई। वही इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच में जुटी हुई है।

Tags

Next Story