Kanjhawala case: अंजलि की लाश को बीच सड़क छोड़ रोहिणी पहुंचे थे पांचों आरोपी, सामने आए अब तक हादसे से जुड़े 5 CCTV Footage

राष्ट्रीय राजधानी के कंझावला मामले (Kanjhawala case) की दिल्ली पुलिस (Delhi Police) जांच कर रही है। इसी कड़ी पुलिस ने कई बड़े-बड़े खुलासे किए है। अबतक पुलिस ने 5 आरोपियों की गिरफ्तार (Arrested) किया है। जबकि दो आरोपी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्णन (27),मिथुन (26) और मनोज मित्तल (27) के रूप में हुई है।
वही जो आरोपी फरार चल रहे है। उनकी पहचान आशुतोष और अंकुश खन्ना के रूप में हुई हैं। पुलिस उनके पड़ने के लिए CCTV फुटेज (CCTV footage) खगाल रही है। मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है। वही इस मामले से जुड़े अबतक कई दिल दहला देने वाले वीडियो और फुटेज सामने आए है। हाल ही में एक तजा वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (video viral) हो रहा हैं।
इस सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) में पहली बार पांचों आरोपी एक साथ नजर आ रहे हैं। यह फुटेज 1 जनवरी की सुबह 4 बजकर 33 मिनट का है। सीसीटीवी फुटेज में सभी आरोपी बलेनो कार से उतरते दिख रहे हैं। ये है सबसे पांच खौफनाक वीडियो।
पहला वीडियो
New CCTV recording shows accused abandoned car that dragged #AnjaliSingh to death#AnjaliCase #Nidhi #DelhiPolice #KanjhawalaDeathCase #Kanjhawala #CCTV #Anjali pic.twitter.com/qTKnpytq9M
— Shailendra Pandey (@shailfilm) January 5, 2023
दूसरा वीडियो
Clear CCTV of Delhi Kanjhawala Accident where girl dragged for few KM #Kanjhawala #delhi @SwatiJaiHind @RahulGandhi pic.twitter.com/Di1T2B7o4h
— Sachin Tiwari (@SachinReport) January 1, 2023
तीसरा वीडियो
दिल्ली के कंझावला हिट एंड रन केस में मृतका अंजलि की सहेली निधि का रात घर लौटने का वीडियो सामने आया है जहां वह करीब रात को 2.30 बजे घर लौटी थी...पड़ोसी ने मीडिया को बताया कि, 'वह बेहद घबराई हुई थी और उसे चोट लगी थी.#Delhiaccident #DelhiCrime #delhi pic.twitter.com/dGC6AEPIBy
— Versha Singh (@Vershasingh26) January 4, 2023
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS