PAK से दिल्ली दहलाने की रची गई थी साजिश, ड्रोन के जरिए आए हथियार... पकड़े गए आतंकियों ने किए कई अहम खुलासे

हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने वाली बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने करनाल (Karnal) से बीकेआई (Babbar Khalsa) के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक चारों आतंकी (terrorist) पंजाब से दिल्ली आ रहे थे। पकडे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
आतंकी कंटेनर में भारी मात्रा में गोलियां और बारूद ले जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ( Ganga Ram Punia) ने गिरफ्तार आतंकियों की जानकारी देते हुए बताया कि, हमें सुबह खुफिया एजेंसियों से इनके बारे में जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया, गिरफ्तार किए गए चारों आतंकियों के नाम गुरप्रीत, भूपेंद्र, अमनदीप और परमिंदर हैं और ये चारों पंजाब के रहने वाले हैं। जिनमें से तीन फिरोजपुर और एक लुधियाना का है।
इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, हमने उनके वाहन से एक देशी पिस्तौल, 31 जिंदा कारतूस और तीन लोहे के कंटेनर, जिसमें प्रत्येक का वजन लगभग 2.5 किलो है। वही उनके पास से 1 लाख 30 हजार रुपये नकद भी मिले है। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार चारों आतंकियों से पूछताछ में पता चला है कि उन्हें ये हथियार आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा ने फिरोजपुर में ड्रोन (Drone) के जरिए मुहैया कराए थे।।
हरविंदर सिंह फिलहाल पाकिस्तान (pakistan) में हैं। उन्होंने कहा आतंकी हरविंदर ने उन्हें एक ऐप के जरिए लोकेशन दी थी। उन्हें यह विस्फोटक तेलंगाना के आदिलाबाद में रखना था। वही पुलिस ने पकडे गए चारों आतंकियों के खिलाफ UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। UAPA की धारा 17-18-20 के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। वही आर्म्स एक्ट भी लगाया गया है। और आगे की पूछताछ जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS