कोरोना वायरस पीड़ित बच्चों पर कावासाकी बीमारी का अटैक, ये हैं लक्षण

दिल्ली के कई अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमित बच्चों में कावासाकी नाम की बीमारी के लक्षण पाए गए हैं। इन लक्षणों में शरीर पर चकते पड़ना और सूजन शामिल है। कावासकी एक किस्म का सिंड्रोम है, जिसके होने की वजह अब तक नहीं पता चली है। माना जाता है कि यह बीमारी पांच साल से कम बच्चों पर असर करती है और इसमें बुखार भी आता है।
पिछले कुछ महीनों में दिल्ली के कई अस्पतालों ने बताया है कि कोविड-19 लक्षणों वाले बच्चों में कावासाकी बीमारी जैसी दुर्लभ बीमारी से जुड़े लक्षण सामने आए हैं। देश में बच्चों के लिए बने अस्पतालों में एक दिल्ली स्थित कलावती सरन ने बुखार, चकते, श्वसन और जठरांत्र संबंधी लक्षणों के साथ बच्चों के पांच-छह मामलों की सूचना दी है। यह वे लक्षण हैं जो कावासाकी रोग में पाए जाते हैं। यह सभी बच्चे कोविड पॉजिटिव पाए गए थे।
एक बच्चे की मौत भी हो गई
कलावती सरन अस्पताल के प्रमुख डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा ये सबसे आम लक्षण हैं जो दुनिया भर में प्रचलित हैं। अन्य वायरस भी इस सिंड्रोम की वजह बन सकते हैं लेकिन हम महामारी के बीच में हैं। यह संभावना है कि बीमारी कोविड -19 से संबंधित हो। हम बिल्कुल नहीं कह रहे हैं कि वे कावासाकी से संक्रमित थे, लेकिन उनमें कावासाकी जैसे लक्षण थे। बच्चों को अनएक्सप्लेन्ड टैचीकार्डिया था और उनमें से कुछ सदमे की स्थिति में थे। एक बच्चे की मौत भी हो गई।
मई में डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोप और उत्तरी अमेरिका के बच्चों और किशोरों के समूहों को कावासाकी रोग और टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम के कुछ लक्षणों की वजह से मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेटरी कंडीशन के साथ आईसीयू में इलाज करने की जरूरत पड़ी।
सर गंगाराम अस्पताल में ऐसे 6 मामले
दिल्ली के ही सर गंगाराम अस्पताल में ऐसे 6 मामले आए, जिनमें चार कोविड -19 से संक्रमित पाए गए, जबकि अन्य दो में रोग से लड़ने के लिए कोई एंटीबॉडी विकसित नहीं हुई थी। अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरेन गुप्ता ने कहा 'बच्चे को ठंड बहुत ज्यादा लग रही थी और तीन-चार सप्ताह पहले संक्रमित था। उसका बल्डप्रेशर काफी गिर गया था और सभी पैरामीटर कावासाकी जैसे लक्षणों की ओर इशारा कर रहे थे। यह सिंड्रोम इम्यूनिटी सिस्टम को खराब कर देता है और दिल, इंटेसटाइन, लीवर और किडनी को प्रभावित कर सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS