बिना टेंडर क्लासरुम बनाने का खुलासा, खुद केजरीवाल के विभाग ने किया

बिना टेंडर क्लासरुम बनाने का खुलासा, खुद केजरीवाल के विभाग ने किया
X
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को कहा कि बिना टेंडर क्लासरूम बनाने का खुलासा केजरीवाल के ही एक विभाग ने किया है। भाटिया ने प्रैसवार्ता में कहा कि दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को एक रिपोर्ट डायरेक्टर ऑफ विजिलेंस द्वारा दी गई है।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को कहा कि बिना टेंडर क्लासरूम बनाने का खुलासा केजरीवाल के ही एक विभाग ने किया है। भाटिया ने प्रैसवार्ता में कहा कि दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को एक रिपोर्ट डायरेक्टर ऑफ विजिलेंस द्वारा दी गई है, जिसमें कंसल्टेंट बब्बर एंड बब्बर नाम की एक कंपनी का जिक्र किया गया है। यही वह कंपनी है जिसने बिना टेंडर के क्लासरूम बनाने की बात कही। जबकि सीवीसी गाइडलाइन्स है कि अगर जनता के पैसों यानि टैक्स के पैसों से कोई काम होता है तो सबसे पहले उसके लिए निविदा निकाली जाती है और फिर कम से कम खर्च में सारी चीजों को पूरा करने वालों को टेंडर दिया जाता है।

लेकिन केजरीवाल के संरक्षण में क्लास रूम की जगह टॉयलेट बनाने का काम बब्बर एंड बब्बर कंपनी ने किया। भाटिया ने कहा कि दिल्ली के बच्चों के भविष्य की चिंता करने की जगह अरविंद केजरीवाल सिर्फ ब्लैक मनी की कैसे उगाही की जाए इसकी चिंता करते हैं। आबकारी नीति में भी उनके यही इरादे हैं और हवाला करोबारियों के साथ सत्येन्द्र जैन की कहानी सभी को पता है। शिक्षा विभाग में किए भारी भ्रष्टाचार का जब मुद्दा भाजपा ने पुरजोर तरीके से उठाया और जब इसकी शिकायत सीवीसी को दी गई तो 30 महीनों तक इसकी शिकायत पड़ी रही, लेकिन सीवीसी के सवालों का जवाब देने की जगह दिल्ली के उपराज्यापल के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया।

भाटिया ने कहा कि टेंडर ना निकाल कर भी केजरीवाल सरकार ने सीवीसी गाइडलाइन्स का पालन तक नहीं किया जबकि बब्बर एंड बब्बर एसोसिएट खुद मंत्री के कमरे में बैठ क्लासरुम की संख्या, लागत और अन्य बातों के लिए सुझाव दे रहा है आखिर उस कंपनी के साथ इतनी घनिष्टता होने की क्या वजह है। उन्होंने कहा कि 1300 करोड़ का यह पूरा घोटाले पर केजरीवाल की चुप्पी उनके संरक्षण पर इसे अंजाम देने की ओर इशारे कर रहे हैं। भाटिया ने कहा कि 29 रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम अप्रूव कर दिए जाते हैं ताकि उसके बहाने भी पैसे की उगाही की जा सके क्योंकि रिपोर्ट में यह 29 रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम की जगह सिर्फ 2 पाए गए। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बच्चों के साथ खिलवाड़ करने का काम केजरीवाल कर रहे हैं। बच्चों की शिक्षा हो या बच्ची की अस्मिता का मामला हो, इसमें केजरीवाल की लापरवाही शर्मसार करने वाली है।

Tags

Next Story