दिल्ली की जनता को मुसीबत में छोड़, वोट बैंक की राजनीति में लगे है केजरीवाल: गौतम गंभीर

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जबसे 'मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना' की शुरुआत करने की बात कही है इस पर जमकर राजनीति होने लगी है। इसी क्रम में पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाते हुये कहा राशन को लेकर वोट बैंक की राजनीति की जा रही है और बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं के राशन कार्ड बनाये जा रहे है। वहीं दूसरी तरह केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता की फिक्र छोड़ अपने विज्ञापनों पर पैसा खर्च करने में लगी है।
साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम को दूसरे के काम का क्रेडिट लेने का भी शौक है। वह केंद्र की योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण गरीब योजना को अपने तरीके से बदलाव करके इस योजना का क्रेडिट ले रही है। वहीं दिल्ली के लोगों को राशन से वंचित रख उन्हें परेशानी में डाला जिसकी वजह से लॉकडाउन और अभी भी गरीब-मजदूर दिल्ली से पलायन करने में मजबूद है।
सांसद गौतम गंभीर ने आरोप लगाते हुये बोले की दिल्ली में राशन के मुद्दे को लेकर वोट बैंक की राजनीति की जा रही है और अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए केजरीवाल सरकार बांग्लादेशियों और रोहिंग्या का राशन कार्ड बना रही है। जो ये लोग दिल्ली में अवैध तरीके रह रहे है।
वहीं गौतम गंभीर ने दिल्ली में बारिश से जलभराव को लेकर केजरीवाल को निशाने पर लिया और कहा कि स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पीडब्ल्यूडी का कोई प्रतिनिधि न आना इस बात को दर्शाता है कि दिल्ली की जनता को लेकर कितनी लापरवाह सरकार है और इस बात से सिद्ध होता है कि दिल्ली सरकार को यहां की जनता की बिलकुल चिंता नहीं है।
यह सरकार बस वोट बैंक की राजनीति करने में लगी हुई है। दरअसल बीते दिन स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें जलभराव की वजह से एक व्यक्ति की मौत का मामला उठाया गया। बैठक में मौजूद एमसीडी के अधिकारियों ने कहा कि मिंटो रोड ब्रिज पीडब्लयूडी के अधीन आता है। युवक की मौत का मामला उठाते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि तीन महीने के लॉकडाउन में आखिर क्या तैयारी की गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS