Coronavirus: केजरीवाल ने कोरोना के सक्रिय मामले को लेकर जताई खुशी, जाने पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Coronavirus: केजरीवाल ने कोरोना के सक्रिय मामले को लेकर जताई खुशी, जाने पिछले 24 घंटे के आंकड़े
X
बेड की बात करे तो कोविड अस्पतालों में 10 हजार से अधिक बेड खाली पड़े है। वहीं कोविड सेंटरों में 6 हजार से अधिक बेड उपलब्ध है। हेल्थ सेंटरों में 400 से अधिक बेड खाली है। पिछले 24 घंटे में 10 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच की गई है।

दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है। जो कि दिल्लीवासियों के लिए बेहद खुशी की बात है। बीते दिन कोरोना संक्रमण के 674 नये मामले सामने आये है। वहीं इस कोविड-19 से 12 लोगों की मौत हुई है। एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 972 है।

जो अलग-अलग अस्पतालों से ठीक होकर अपने घर चले गये। राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 39 हजार से अधिक हो गई है। वहीं अभी तक दिल्ली में एक लाख 25 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दे चुके है।

4033 मरीजों ने इस महामारी से दम तोड़ दिया है। इस समय होम आइसोलेशन में 5 हजार से अधिक लोग अपना इलाज करवा रहे है। राजधानी में पहली बार सक्रिय मामलों की संख्या 10 हजार से नीचे पहुंची है।

बेड की बात करे तो कोविड अस्पतालों में 10 हजार से अधिक बेड खाली पड़े है। वहीं कोविड सेंटरों में 6 हजार से अधिक बेड उपलब्ध है। हेल्थ सेंटरों में 400 से अधिक बेड खाली है। पिछले 24 घंटे में 10 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच की गई है।

केजरीवाल ने दी जानकारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को खुशी देते हुये जानकारी दी कि दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार से नीचे आ गई है। कई महीनों के बाद यह आंकड़े पहली बार आये है। केजरीवाल ने कहा कि हम सबकी कड़ी मेहनत से दिल्ली में कोरोना को हरा पाने में सफलता मिली है।

Tags

Next Story