केजरीवाल सरकार ने दिया दिल्ली की जनता को न्यू ईयर गिफ्ट, किया ये बड़ा ऐलान

केजरीवाल सरकार ने दिया दिल्ली की जनता को न्यू ईयर गिफ्ट, किया ये बड़ा ऐलान
X
देश की राजधानी में केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) ने दिल्ली की जनता को एक बड़ी राहत दी है। इसके इसके तहत अब लोगों के घरों में पिछले महीने से डेढ़ गुना से ज्यादा पानी का बिल नहीं आएगा।

देश की राजधानी में केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) ने दिल्ली की जनता को एक बड़ी राहत दी है। इसके इसके तहत अब लोगों के घरों में पिछले महीने से डेढ़ गुना से ज्यादा पानी का बिल नहीं आएगा। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने लोगों को नए साल का तोहफा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के जल मंत्री और जल बोर्ड (डीजेबी) के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया है।

इस फैसले के बाद अगर पानी का बिल 1.5 गुना से ज्यादा होता है तो उपभोक्ता को दिल्ली जल बोर्ड की ओर से एक स्पष्टीकरण दिया जाएगा। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board,) ने शुक्रवार से अपने बिलिंग सिस्टम को अपडेट कर दिया है। इसके तहत अब दिल्ली में उपभोक्ताओं का बिल पिछले महीने के 1.5 गुना से ज्यादा नहीं आ सकता है।

लोगों को राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर किसी उपभोक्ता का पानी का बिल 1.5 गुना से ज्यादा है तो उसे स्पष्टीकरण दिया जाएगा। सत्येंद्र जैन कहा है कि पानी का बिल 50 फीसदी कम या ज्यादा होने पर मीटर रीडर टैबलेट (Meter Reader Tablet) से बिलिंग रोकने के लिए ऑटोमेटिक चेक सिस्टम (Automatic Check System) होगा।

पानी का बिल जोनल राजस्व कार्यालय द्वारा ही निबटाया जाएगा। ऐसे में अगर मीटर रीडिंग इमेज खपत की पुष्टि करती है तो इस कदम से गलत रीडिंग बिल पर अंकुश लगेगा। कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक पानी के बिल के लिए पारदर्शी व्यवस्था होगी। इसके तहत मीटर रीडिंग के लिए फोटो के अनुसार पानी की खपत की पुष्टि करने के बाद ही जेडआरओ कार्यालय बिल तैयार करेगा। लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी है।

इसके लिए राजस्व अधिकारी प्रतिदिन सिस्टम में मीटर रीडिंग इमेज का रैंडम आधार पर ऑडिट करेंगे। इस दौरान मौजूदा बिलिंग सिस्टम से जुड़ी सभी खामियां दूर की जाएंगी। रीडिंग में गड़बड़ी पाए जाने पर मीटर रीडर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में जनता को भी सावधान रहना होगा कि कहीं उनका पानी का बिल अचानक से ज्यादा तो नहीं आ रहा है।

Tags

Next Story