Delhi: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ रामलीला मैदान में AAP की महारैली, राय बोले- तानाशाही का देंगे जवाब

केंद्र के अध्यादेश (Ordinance) के खिलाफ केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में 11 जून यानी रविवार को महारैली करने वाली है। इसको लेकर AAP की महारैली की तैयारियां अंतिम दौर में है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने रामलीला मैदान पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ होने जा रही महारैली की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी। इसमें पूरी दिल्ली से बड़ी तादात में लोग शामिल होंगे और केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे।
ब्लैक अध्यादेश लाने वालों को तो सब काला-काला ही दिखेगा- राय
गोपाल राय ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार दिल्ली के लिए ब्लैक अध्यादेश लेकर आई है। इससे पहले दिल्ली के इतिहास में कभी भी इस तरह का काला अध्यादेश नहीं आया। जो लोग ब्लैक अध्यादेश लेकर आए हैं, उनको तो सब काला-काला ही दिखेगा, लेकिन दिल्ली के लोगों को यह दिख रहा है कि पिछले 8 साल में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी समेत सभी क्षेत्रों जो काम अरविंद केजरीवाल की सरकार ने किया है, ऐसा काम आज तक कोई सरकार नहीं कर पाई। इसलिए दिल्ली की जनता को सब व्हाइट-व्हाइट दिख रहा है, लेकिन भाजपा के नेताओं को सब ब्लैक-ब्लैक दिख रहा है। इसलिए भाजपा की केंद्र सरकार रात के अंधेरे में चोर दरवाजे से ब्लैक अध्यादेश लेकर आई। भाजपा के लोग अरविंद केजरीवाल के कामों को देख कर हताशा में हैं।
'चोर दरवाजे से अध्यादेश लाकर दिल्ली की जनता पर थोपा'
गोपाल राय ने आगे कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने चोर दरवाजे से अध्यादेश लाकर दिल्ली की जनता पर जबरदस्ती थोपा है। इसके खिलाफ जनता में बहुत आक्रोश है और महारैली में भारी तादाद में दिल्ली की जनता शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाएगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली के कोने-कोने से आ रहे लोगों की सहूलियतों के मद्देनजर रामलीला मैदान में पंडाल लगाया जा रहा है, ताकि लोगों को धूप व गर्मी से कोई परेशानी न हो। इसके अलावा, पानी, टॉयलेट, मेडिकल समेत अन्य जरूरी सुविधाओं का भी इंतजाम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें...केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ AAP 11 जून को रामलीला मैदान में करेगी महारैली
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS