नड्डा को दिल्ली की जनता गिनवायेगी केजरीवाल का काम

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया को अपने काम गिनवाने की ज़रूरत नहीं है। जेपी नड्डा दिल्ली के किसी भी चौराहे पर चले जाये जनता उन्हें ख़ुद ही अरविंद केजरीवाल के काम बता देगी और ये भी बताएगी कि भाजपा पिछले 15 सालों में एमसीडी में एक काम भी नहीं कर सकती और पूरी तरह फिसड्डी साबित हुई। यह बातें शनिवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने अपने उम्मदीवारों के समर्थन में दिल्ली में की विभिन्न जनसभाओं में कहीं। सिसोदिया ने शनिवार को लगातार 9 जनसभाएं की। सिसोदिया ने मुनिरका, आर.के.पुरम, वसंत विहार, लाडो सराय, महरौली, वसंत कुंज, आया नगर, छतरपुर और सैद-उल-अजेब में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।
सिसोदिया ने नुक्कड़ सभाओं में लोगों से संवाद करते हुए जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि इस बार जनता एमसीडी में भाजपा के नाकामी और कुशासन का अंत करने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दे, एमसीडी में भी केजरीवाल की सरकार बनाये और अपने वार्ड में केजरीवाल का पार्षद चुने। सिसोदिया ने कहा कि शुक्रवार को जेपी नड्डा ने एक सभा में बोला था कि मनीष सिसोदिया अपने कार्यकाल के कोई 2 काम गिनवा दे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया को अपने काम गिनवाने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा गुजरात और एमसीडी चुनाव में हर के डर से बुरी तरह बौखला गई है। सिसोदिया ने कहा कि जेपी नड्डा को पिछले 2 विधानसभा चुनाव को याद कर लेना चाहिए। काम के दम पर ही दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को 2 बार मौका दिया है।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल लोगों से जो वादा करते है उसे निभाते भी है। सिसोदिया ने कहा कि यह बेहद शर्म और दुःख कि बात है कि देश की राजधानी दिल्ली को भाजपा ने अपने नाकामी की वजह से कूड़ा-कूड़ा कर दिया है। इनकी वजह से आज दिल्ली की गलियों-सड़कों पर कूड़े का अम्बार लगा हुआ है। शहर को देख कर ऐसा लगता ही नही है की यहाँ नगर निगम जैसी कोई अथॉरिटी है। इसलिए इस बार नगर निगम को ठीक करने की जिम्मेदारी दिल्ली की जनता की है जो अपने वोट के दम पर एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी और जो काम भाजपा से पिछले 15 सालों में नहीं हुआ उसे मात्र 5 साल में करके दिखाएगी। सिसोदिया दिल्ली की जनता ने अरविन्द केजरीवाल को एक मौका दिया तो केजरीवाल ने अपने सारे वादे निभाए।
अब जनता एमसीडी में भी अपने सारे काम करवाने के लिए आप को मौका देगी। अरविन्द केजरीवाल के पास दिल्ली को सुंदर बनाने का ब्लू प्रिंट है और जनता जानती है कि अरविन्द केजरीवाल कहते है वो कर दिखाते हैं। अगर अरविन्द केजरीवाल ने कह दिया कि दिल्ली से कूड़े के पहाड़ ख़त्म हो जायेंगे तो वो ऐसा कर दिखायेंगे इसलिए इस बार जनता एमसीडी में भी केजरीवाल जी की सरकार बनाएगी और अपने वार्ड में केजरीवाल जी का पार्षद चुनेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS