जेल से कब बाहर आये पूछा तो हथौड़ा मार ले ली जान

जेल से कब बाहर आये पूछा तो हथौड़ा मार ले ली जान
X
गोविंदपुरी इलाके में दो दिन पहले जेल से बाहर आये शख्स ने पड़ोसी की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। मृतक मोहम्मद अयूब (46) का कसूर सिर्फ यह था कि उसने आरोपी से पूछ लिया था

नई दिल्ली। गोविंदपुरी इलाके में दो दिन पहले जेल से बाहर आये शख्स ने पड़ोसी की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। मृतक मोहम्मद अयूब (46) का कसूर सिर्फ यह था कि उसने आरोपी से पूछ लिया था कि जेल से कब बाहर आये। एम्स में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार सोमवार शाम करीब सवा सात बजे पीसीआर कॉल के जरिए इस घटना की सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया कि यहां एक आदमी हाथ में हथौड़ा लिये बैठा है, उसने एक शख्स को हथौड़े से मारा है। सूचना के बाद पुलिस गली नंबर 36 तुगलकाबाद एक्सटेंशन पहुंची। वहां पता चला कि घायल शख्स को मजीदिया हॉस्पिटल ले जाया गया है। इधर, डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। मृतक मोहम्मद अयूब गली नंबर 36 में ही रहता था। हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है। कालकाजी सब डिवीजन के एसीपी प्रदीप कुमार की टीम ने इस वारदात में शामिल आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई और उसे दबोच लिया। आरोपी का नाम साहिल उर्फ अंजुम है। पुलिस की तहकीकात में पता चला कि आरोपी लूट के मामले में जेल गया था। दो दिन पहले ही वह बाहर आया था। इसके खिलाफ गत वर्ष अक्टूबर माह में लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था। वहीं मृतक के परिवार में दो बच्चे हैं।

Tags

Next Story