Kisan Andolan: किसान नेता राकेश टिकैत ने पोस्टर जारी कर किसानों के घर वापसी का दिया संदेश, ट्वीट कर कही ये बात

भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने मंगलवार को अब एक नया पोस्टर जारी (poster released) किया है। इस पोस्टर में उन्होंने किसानों के घर वापसी का संदेश दिया है। इस पोस्टर में गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) से निकलने का पूरा रूट बताया गया है। टिकैत ने इस पोस्टर में यह भी लिखा है कि वह कब से यूपी गेट (UP Gate) से किसानों के काफिले के साथ घर वापसी के लिए निकलेंगे।
पोस्टर में लिखा है कि 15 दिसंबर को किसान गाजीपुर बार्डर से सुबह नौ बजे रवाना होंगे। किसानों का काफिला सुबह नौ बजे रवाना होकर मोदीनगर, मेरठ, खतौली, मनसूदपुर, सौरम चौपाल और फिर किसान भवन, सिसौली पहुंचकर समाप्त होगा। बता दें कि एक साल से भी ज्यादा समय से किसान दिल्ली की सीमाओं पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को समाप्त करने के बाद किसानों की शेष मांगों को भी मान लिया गया, तब किसानों ने अपना विरोध समाप्त करने का फैसला किया। पिछले तीन दिनों से किसान दिल्ली की सीमाओं से लौट रहे हैं।
फ़तेह मार्च
— Bhartiya kisan Union (@OfficialBKU) December 13, 2021
गाजीपुर बॉर्डर से किसान भवन सिसौली,
आप सभी किसान साथियों से अपील है कि आंदोलन की तरह फतह मार्च को भी ऐतिहासिक बनाकर किसान कौम का नाम इतिहास में दर्ज कराए #FarmersProtests#Ftehmarch @RakeshTikaitBKU @OfficialBKU pic.twitter.com/KjcSS1K0Ez
किसान कुछ सरहदों से अपना सामान पैक करके वापस चले गए हैं, लेकिन कुछ सीमाओं पर उनका सामान अभी भी रखा हुआ है और तंबू लगे हुए हैं। इन्हे भी दिल्ली के बॉर्डर से हटाया जाना है। इसी बेच राकेश टिकैत ने ट्वीट कर एक पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में घर वापसी का ऐलान किया गया है, साथ ही रास्ता भी बताया गया है।
पोस्टर में लिखा है कि किसान 15 दिसंबर की सुबह 9 बजे से मोदीनगर मेरठ होते हुए अपने-अपने घर लौट जाएंगे. किसान भवन, सिसौली पहुंचने के बाद उनकी घर वापसी समाप्त हो जाएगी, जिसके बाद किसान अन्य स्थानों के लिए रवाना होंगे। वैसे इससे पहले हरियाणा और पंजाब के किसान बड़ी संख्या में अपना सामान पैक कर यूपी गेट से वापस जा चुके हैं। अब यहां बहुत कम किसान बचे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS