Lakhimpur Kheri Case: दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने किया ऐलान- हिंसा वाली जगह पर किसानों की याद में बनेगा स्मारक

Lakhimpur Kheri Case: दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने किया ऐलान- हिंसा वाली जगह पर किसानों की याद में बनेगा स्मारक
X
Lakhimpur Kheri Case: इस संबंध में सिरसा ने बताया कि इस पूरे स्मारक को बनाने में करीब एक करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद है। इसका खर्च दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी उठाएगी। इसके लिए किसी से एक भी रुपए नहीं लिया जाएगा। इसके लिए वहां के किसानों से जमीन खरीदी जाएगी। इसके लिए हमें करीब डेढ़ से दो एकड़ जमीन चाहिए।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Case) पर सिसायत तेज होती जा रही है। जहां आज इस घटना को लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने वाले है। वहीं, दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (Delhi Gurdwara Committee) ने लखीमपुर में हुई हिंसा को लेकर बड़ा ऐलान (Announce) किया है। उन्होंने कहा कि जहां किसानों के साथ हिंसा हुई और (Memorial Built For farmers) चार किसानों और एक पत्रकार को मार दिया गया वहां पर स्मारक बनाया जाएगा। इस बात का ऐलान तिकुनिया में हुए अंतिम अरदास में किया गया। इस बारे में गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा (Gurdwara Committee President Manjinder Singh Sirsa) ने जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह स्मारक बनाया जाएगा। ऐसा ही स्मारक मेरठ और गाजीपुर बॉर्डर पर भी बनाए जा रहे है। वहीं यह एक साल में बनकर तैयार कर लिया जाएगा। इस संबंध में सिरसा ने बताया कि इस पूरे स्मारक को बनाने में करीब एक करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद है। इसका खर्च दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी उठाएगी। इसके लिए किसी से एक भी रुपए नहीं लिया जाएगा। इसके लिए वहां के किसानों से जमीन खरीदी जाएगी। इसके लिए हमें करीब डेढ़ से दो एकड़ जमीन चाहिए।

मनजिंदर सिरसा ने कहा- स्मारक स्थल पर चारों किसान व एक पत्रकार का स्टैच्यू लगाया जाएगा। स्मारक पर जो पत्थर लगेंगे, उन पर यह पूरी घटना काले अक्षरों में अंकित की जाएगी। ताकि आने वाली पीढ़ी दर पीढ़ी याद रहे कि सरकार ने कैसे जुल्म ढाया, लेकिन किसान दबे नहीं। बता दें कि दो अक्टूबर को किसानों के प्रदर्शन के दौरान लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में 4 किसानों समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस के द्वारा हिंसा के मामले में आशीष मिश्र समेत 14 लोगों पर हत्या और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story