Delhi: कुतुब मीनार के पास शूटआउट में पकड़ा गया गैंगस्टर कात्या, लॉरेंस बिश्नोई के लिए करता था काम

Delhi: कुतुब मीनार के पास शूटआउट में पकड़ा गया गैंगस्टर कात्या, लॉरेंस बिश्नोई के लिए करता था काम
X
Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक बदमाश को कुतुब मीनार के पास शूटआउट के बाद अरेस्ट किया है।

Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक बदमाश को कुतुब मीनार के पास शूटआउट के बाद अरेस्ट किया है। इस दौरान दोनों तरफ से कुल चार राउंड फायरिंग हुई। गोली से घायल हुए बिना ही आरोपी दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम नीरज उर्फ कात्या बताया गया है। वह एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान में दो दर्जन से ज्यादा मामलों में शामिल रहा है। इनमें चार हत्या के मामले भी शामिल हैं। दो केस में इसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका था। पुलिस ने इसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं।

डीसीपी आलोक कुमार के अनुसार, आरोपी नीरज झज्जर, हरियाणा का रहने वाला है। वह 25 से ज्यादा जघन्य अपराधों में शामिल रहा है। इसके बारे में इनपुट मिला था कि चार-पांच मार्च की दरम्यानी रात में वह कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास अपने सहयोगी से मिलने आएगा। रात करीब पौने तीन बजे वो पुलिस के ट्रैप में फंसा। ऑटो से नीचे उतरते ही पुलिस ने उसे घेर सरेंडर करने को कहा, लेकिन नीरज ने दो राउंड गोली चलाई। इसके जवाब में पुलिस ने भी दो राउंड गोली चलाई।

इस दौरान गोली किसी को नहीं लगी और आखिर में पुलिस ने इस बदमाश को मौके पर ही काबू कर लिया। आरोपी हत्या के चार, दो हत्या की कोशिश, लूट, किडनैपिंग आदि मामलों में लिप्त रहा है। कात्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता था। वह हथियार लहराते हुए कई वीडियो पोस्ट कर चुका था। इसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आनंद पर्वत एरिया में एक बिजनेसमैन को अगवा कर पांच लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। यह वारदात 2014 में हुई थी। 2009 में नीरज ने अपने साथियों के संग मिलकर गांव में शराब कारोबार से उपजी दुश्मनी के चलते एक शख्स का कत्ल किया था। 2016 में विरोधी गुट ने नीरज पर फायरिंग की थी, जिसमें उसे छह जगह गोली लगी थी।

Tags

Next Story