Delhi Corona: दिल्ली में कोरोना वैक्सीन अभियान को लेकर उपराज्यपाल बैजल ने सरकार की एजेंसियों को दिये ये निर्देश

Delhi Corona: दिल्ली में कोरोना वैक्सीन अभियान को लेकर उपराज्यपाल बैजल ने सरकार की एजेंसियों को दिये ये निर्देश
X
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने डीडीएमए की बैठक में दिल्ली सरकार की सभी संबद्ध एजेंसियों को कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया।

Delhi Corona दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है। ऐसे में दिल्ली में संक्रमण को जड़ से खत्म करने के लेकर दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है। दिल्ली के दो करोड़ लोगों को वैक्सीन देने के लिए जल्द ही दिल्ली में अभियान शुरू किया जाएगा। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने डीडीएमए की बैठक में दिल्ली सरकार की सभी संबद्ध एजेंसियों को कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया।

प्राथमिकता श्रेणी के 51 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की 15वीं बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद थे। दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों, 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से जूझ रहे इससे कम उम्र के लोगों सहित प्राथमिकता वाली श्रेणी के 51 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। उपराज्यपाल ने बैठक के बाद ट्वीट कर कहा कि स्वास्थ्य विभाग और सभी संबंधित एजेंसियों को दिल्ली में टीकाकरण कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ घनिष्ठ समन्वय से काम करने का निर्देश दिया गया है।

कोरोना टीके के अगले सप्ताह दिल्ली पहुंचने की उम्मीद

कोविड-19 रोधी टीके के अगले सप्ताह दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है और टीकाकरण की तैयारियां जारी हैं। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक विशाल भंडारण प्रतिष्ठान बना रही है और पुलिस प्रशासन को संबंधित चीजों के बारे में सूचना दे दी गई है।

Tags

Next Story