नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को लेकर उपराज्यपाल बैजल ने दिये ये सुझाव

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को लेकर उपराज्यपाल बैजल ने दिये ये सुझाव
X
बैजल ने यात्रियों के लिये पर्याप्त विश्राम गृह, अधिकतम शून्य अपशिष्ट शौचालयों का निर्माण सुनिश्चित करने के साथ ही परियोजना के डिजाइन में अधिकाधिक हरित उपयोग पर जोर दिया।

New Delhi Railway Station Redevelopment दिल्ली में बड़े तबके पर विकास का कार्य चल रहा है। दिल्ली के रेलवे स्टेशनों को सुधारने और उसे नये रंग रूप में ढालने का काम चल रहा है। जिसको लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुनरोद्धार परियोजना के क्रियान्वयन में समन्वय के लिये सोमवार को अंतर विभागीय समितियों के गठन का सुझाव दिया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुनरोद्धार कार्य की देखरेख के लिये गठित शीर्ष समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैजल ने दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव समेत विभिन्न पक्षकारों से विस्तृत चर्चा की।

परियोजना का क्रियान्वयन सावधानीपूर्वक करें

अधिकारियों ने कहा कि विस्तृत चर्चा के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने समन्वय सुनिश्चित कर सर्वसम्मति पर पहुंचने के लिये अंतर विभागीय समितियों के गठन का सुझाव दिया। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने परियोजना का क्रियान्वयन बेहद सावधानीपूर्वक सभी बातों को ध्यान में रखकर करने को कहा है। बैजल ने यात्रियों के लिये पर्याप्त विश्राम गृह, अधिकतम शून्य अपशिष्ट शौचालयों का निर्माण सुनिश्चित करने के साथ ही परियोजना के डिजाइन में अधिकाधिक हरित उपयोग पर जोर दिया।

बैठक में इन नेताओं ने लिया हिस्सा

उन्होंने पेयजल के अलावा अन्य सभी जगह पुनर्शोधित जल के इस्तेमाल को भी परियोजना में बढ़ावा देने की बात कही। अधिकारियों के मुताबिक उपराज्यपाल ने स्टेशन के आसपास के इलाकों से अंतर-संपर्क को ध्यान में रखते हुए पैदल-पथ और साइकिल लेन पर भी फिर से विचार करने का सुझाव दिया। इस बैठक में डीडीए और आरएलडीए के उपाध्यक्ष, डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक, नीति आयोग और अन्य पक्षकार एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

Tags

Next Story