हत्याकांड मामले में एलजी ने दो विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्त को दी मंजूरी

नई दिल्ली महरौली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड के मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए दो विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को गुरुवार को मंजूरी दे दी है। राजनिवास सूत्रों के अनुसार वी. के. सक्सेना से दिल्ली पुलिस ने दर्ज इस मामले में निचली अदालत में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति के लिए अपील की थी। जिसके बाद उपराज्यपाल ने विधि विशेषज्ञों से पूरे मामले पर सलाह ली और संवैधानिक कदम उठाते हुए पुलिस के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी।
बता दें कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड की महरौली थाने में दर्ज प्राथमिकी पर दिल्ली पुलिस ने मामले में निचली अदालत में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति के लिए एक प्रस्ताव राजनिवास भेजा था। जानकारी अनुसार अब श्रद्धा हत्याकांड मामले में अधिवक्ता मधुकर पांडे और अमित प्रसाद विशेष लोक अभियोजक के रूप में दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दें कि पूरे देश को झकझोर देने वाला श्रद्धा वालकर हत्याकांड दिल्ली के महरौली क्षेत्र में अंजाम दिया गया था। इस मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटकर विभिन्न हिस्सों में ठिकाने लगाने की बात सामने आई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर को लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS