Delhi: कैलाश गहलोत को 8 और राजकुमार आनंद को मिले मनीष सिसोदिया के 10 विभाग, LG ने दी मंजूरी

Delhi: कैलाश गहलोत को 8 और राजकुमार आनंद को मिले मनीष सिसोदिया के 10 विभाग, LG ने दी मंजूरी
X
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद सरकार ने मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को नए विभागों की जिम्मेदारी दी है।

Delhi: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद सरकार ने मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को नए विभागों की जिम्मेदारी देने का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को LG वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मनीष सिसोदिया के 18 विभागों में से आठ विभागों की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत को दी है। इसके साथ ही बाकी के 10 विभागों की जिम्मेदारी को राजकुमार आनंद को देने का फैसला किया था, जिसका प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेजा गया था।

बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के 33 में से 18 विभाग थे। सिसोदिया के इस्तीफे के बाद सीएम केजरीवाल ने एलजी को भेजे प्रस्ताव में इन विभागों को दो मंत्रियों को देने का फैसला किया था। जिसमें कैलाश गहलोत को वित्त, योजना, लोक निर्माण विभाग, पावर ए, गृह, यूडी, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, पानी विभाग देने का फैसला किया गया था। इसी तरह राजकुमार आनंद को शिक्षा, भूमि और भवन, जागरूकता, सेवाएं, पर्यटन, कला संस्कृति और भाषा, श्रम, रोजगार, स्वास्थ्य और इंडस्ट्रीज विभाग देने का फैसला किया था। सीएम केजरीवाल के इस प्रस्ताव को दिल्ली के उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया से पहले पिछले साल पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था। सिसोदिया के बाद भ्रष्टाचार के आरोप में दिल्ली सरकार के दो मंत्री गिरफ्तार हैं।

Tags

Next Story