LG ने ठुकराया सीएम केजरीवाल का प्रस्ताव, लॉकडाउन रहेगा जारी

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू (weekend curfew) फिलहाल जारी रहेगा। दिल्ली सरकार (delhi government) ने कोरोना केस (corona case) कम होने पर इन प्रतिबंधों को हटाने का प्रस्ताव रखा था। राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने शुक्रवार को इस संबंध में उपराज्यपाल अनिल बैजल (anil baijal) को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसे उपराज्यपाल ने स्वीकार नहीं किया है।
बैजल ने केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ निजी कार्यालय खोलने की अनुमति दी है। लेकिन जब तक कोरोना की स्थिति (status of corona) में और सुधार नहीं होता तब तक बाजार में कर्फ्यू और दुकानें खोलने की ऑड-ईवन व्यवस्था जारी रहेगी।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने को लेकर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थीं। इसमें वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम (odd-even system) भी शामिल था। WFH को पूरी तरह से निजी कार्यालयों (private offices) को बंद करके लागू किया गया था।
वही दिल्ली के दुकानदार ऑड-ईवन व्यवस्था का विरोध कर रहे थे। राज्य सरकार ने कहा था कि अगर दिल्ली में कोरोना के मामले कम होते हैं तो पाबंदियों में ढील दी जाएगी। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है। इस वजह से केजरीवाल सरकार ने इन प्रस्तावों को स्वीकार कर उपराज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS